यह भी पढ़ें: शादी में पहनें अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी, देखें कुछ ख़ूबसूरत वेल्वेट साड़ियां
कलर सिलेक्शन आइडियाज़ लहंगे का कलर सिलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके कॉम्प्लेक्शन पर कैसा कलर सूट करेगा. अगर आपका कॉम्प्लेक्शन डस्की है * डस्की कॉम्प्लेक्शन को ख़ूबसूरत लुक देने के लिए ब्राइट कलर्स पहनें. * ब्लू, पीच, पिंक, वाइन, डल गोल्ड, ऑलिव, ऑरेंज, रेड कलर्स आपके कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लीमेंट करेंगे. * जहां तक एम्ब्रॉयडरी की बात है, इस बात का ध्यान रखें कि आप सिल्वर वर्क से बचें. डल गोल्ड का सिक्वेन वर्क या थ्रेड वर्क का लहंगा आप पर ख़ूबसूरत लगेगा. स्पेशल टिपः बहुत ज़्यादा शाइन से बचें. भड़कीले रंगों से बचें. अगर आप गोरी हैं * अगर आपका कॉम्प्लेक्शन फेयर है, तो आप कोई भी कलर सिलेक्ट कर सकती हैं. * परफेक्ट लुक के लिए सॉफ्ट पेस्टल शेड्स सिलेक्ट करें. पीच, पिंक, एक्वा, सॉ़फ़्ट ग्रीन और ब्लू के शेड्स आप पर ख़ूबसूरत लगेंगे. * रेड कलर भी आप पर ख़ूबसूरत लगेगा. * बहुत ज़्यादा डार्क कलर्स के सिलेक्शन से बचें. * अगर आपका कॉम्प्लेक्शन पिंक टोन लिए है, तो इवनिंग लुक जैसे रिसेप्शन-पार्टी आदि के समय आप सिल्वर वर्क के डीप नेवी ब्लू या सफायर ब्लू रंग का लहंगा पहनें. स्पेशल टिपः अगर आपका कॉम्प्लेक्शन बहुत ज़्यादा फेयर है, तो पेस्टल या पेल कलर्स से बचें. ये आपको डल लुक दे सकते हैं. अगर आपका रंग गेहुंआ है (व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन) * एमराल्ड ग्रीन, रूबी रेड, रिच ज्वेल टोन, ऑरेंज, रस्ट, नेवी ब्लू, फिरोज़ी ब्लू इनमें से आप कोई भी कलर्स सिलेक्ट कर सकती हैं. * कॉम्प्लेक्शन थोड़ा और डार्क हो, तो गोल्ड बेस वर्क के साथ मैरून, मैट गोल्ड वर्क के साथ एमराल्ड ग्रीन या कॉपर के शेड्स अच्छे लगते हैं. * अगर आपका कॉम्प्लेक्शन गोल्डन अंडरटोन लिए है, तो आपके लिए मॉर्निंग और इवनिंग कलर्स हैं एंटीक गोल्ड वर्क के साथ मस्टर्ड या कॉपर वर्क का ऑरेंज या फिर डीप या रॉयल ब्लू पर सिल्वर वर्क. स्पेशल टिपः पेस्टल कलर्स से बचें. इससे आपका कॉम्प्लेक्शन और डार्क नज़र आ सकता है.यह भी पढ़ें: 15+ स्टाइलिश डिज़ाइनर ब्लाउज़ आइडियाज़
हाइट के अनुसार चुनें लहंगे की सही लेंथ आपकी हाइट पर कैसा लहंगा सूट करेगा, इसकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए. अगर आपकी हाइट कम है हाई वेस्ट लहंगा सिलेक्ट करें. इससे आप लंबी नज़र आएंगी. सिंगल टोन लहंगा सिलेक्ट करें. शॉर्ट चोली और हाई हील भी आपके लिए बेस्ट हैं. शरारा लहंगे का सिलेक्शन बिल्कुल न करें, इससे आपकी हाइट और शॉर्ट नज़र आएगी. अगर आप लंबी हैं आप लकी हैं. लहंगा आपकी हाइट पर और भी ख़ूबसूरत लगेगा. आपको हील्स पहनने की ज़रूरत नहीं. लहंगे की लेंथ भी हील्स तक ही रखें. लॉन्ग चोली आप पर ग्रेसफुल लगेगी.यह भी पढ़ें: 30+ ब्राइडल फैशन टिप्स: दुल्हन किस फंक्शन में क्या पहने?
कब क्या पहनें? आप किस फंक्शन में कैसा लहंगा पहनेंगी इसका होमवर्क भी पहले ही कर लें. डे वेडिंग में क्या पहनें मॉर्निंग वेडिंग और फंक्शन के लिए ब्राइट शेड सिलेक्ट करें. एम्बेलिशमेंट लाइट या मिनिमल होना चाहिए नाइट वेडिंग के लिए परफेक्ट लहंगा सिलेक्शन डार्क, रिच कलर्स, हैवी वर्क, शिमर-शाइन- नाइट वेडिंग को रॉयल लुक देते हैं. फोटो सौजन्य: नरगिस, त्रिवेणी
Link Copied