Link Copied
पद्मावत के बाद शुरू हुआ कंगना की मणिकर्णिका को लेकर नया बवाल (After Padmaavat protest starts againt Manikarnika)
काफी विवादों और आलोचनाओं का सामना करने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज़ हो पाई, जिसे दर्शकों की ओर से खूब सराहना भी मिली. अभी यह फिल्म विवादों के घेरे से बाहर आई ही थी कि एक और नई फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया है.
अब यह नया बवाल अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर शुरू हो गया है. खबरों के अनुसार एक संगठन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के कुछ प्रेम प्रसंग वाले सीन फिल्माए गए हैं और इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी हो गई है और अब इसके अंतिम चरण की शूटिंग राजस्थान में शुरू होनी है लेकिन यहां शूटिंग शुरू होने से पहले ही एक संगठन ने फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया है.
जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा के अक्ष्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा के अनुसार इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का काम किया जा रहा है और रानी लक्ष्मीबाई का किसी अंग्रेज के साथ प्रेम प्रसंग दिखाया जा रहा है. इसी बात का विरोध करते हुए इस महासभा ने राजस्थान सरकार को फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है.
महासभा का मानना है कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का प्रेम प्रसंग एक अंग्रेज के साथ दिखाकर उनकी प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया जा रहा है. अंग्रेज़ों से लड़ते हुए युवावस्था में अपने प्राणों का बलिदान करनेवाली रानी लक्ष्मीबाई के बारे में कोई भी यह नहीं सोच सकता है कि उनका किसी अंग्रेज़ के साथ अफेयर रहा होगा.
इस मामले में महासभा के अध्यक्ष ने फिल्म निर्माता को पत्र लिखकर इस बात का जवाब मांगा है लेकिन अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है, पर विरोध में उठती इस आवाज़ से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पद्मावत को जितना विवाद झेलना पड़ा है कहीं उतने ही विवादों का सामना 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' को भी न करना पड़े.
यह भी पढ़ें: उतरन की मुक्ता का ये बोल्ड लुक आपने इससे पहले नहीं देखा होगा
[amazon_link asins='B01E6KHTWQ,B01E6KHNXG,B01E6KHVBK,B01E6KHPAC' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='30b590f2-0b1e-11e8-8931-39aa1a59f36d']