Close

स्वीट मैमोरी: वेलेंटाइन कपकेक (Sweet Memory: Valentine Cupcake)

अगर आप अपने वेलेनटाइन को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, उनके लिए ट्राई करें ये स्पेशल वेलेनटाइन ट्रीट. आपके हाथों से बनाई हुए कप केक को खाकर वे आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. जो ज़रूर ट्राई करें ये कपकेक रेसिपी. Valentine Cupcakeसामग्री:
  • 60 ग्राम मैदा
  • 40 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
  • 1 टेबलस्पून बटर,
  • 2-2 टेबलस्पून स्ट्रॉबेरी क्रश और डार्क चॉकलेट
  • आधा-आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर और सोडा बाई कार्ब
  • 1/4 टीस्पून नमक
  • 30-40 मि.ली. दूध
गार्निशिंग के लिए:
  • थोड़ी-सी फेंटी हुई क्रीम
  • स्ट्रॉबेरी स्लाइस
और भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी जार केक विधि:
  • सारी सामग्री को मिक्स करके फेंटें.
  • मिश्रण को कप केक के मोल्ड में डालकर अवन में 180 डिग्री से. पर 25-30 मिनट बेक करें.
  • चित्रानुसार गार्निश करके फ्रिज में सेट होने के लिए रखें.
और भी पढ़ें: रेड वेल्वेट केक  [amazon_link asins='B078S72TZ3,8178693550,B075VR6C9R,B00086IA62' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b612b139-0a5b-11e8-aac5-17042d928ebe']

Share this article