Link Copied
स्विमसूट में नज़र आएंगी ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ की मासीसा(Sadiya Siddiqui dons a swimsuit for the first time)
सीरियल तू सूरज मैं सांझ पियाजी में मासीसा का किरदार निभानेवाली सादिया सिद्दिकी को अबतक आपने सिर्फ़ साड़ियों में देखा होगा, लेकिन अब उन्हें हॉट सिज़लिंग अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां, सादिया पहली बार टीवी पर स्विमसूट में नज़र आनेवाली हैं. जिसके लिए वे कड़ी मेहनत भी कर रही हैं. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में सादिया स्विमसूट पहने नज़र आएंगी. सादिया नए अवतार पर में हॉट दिखने के लिए स्ट्रिक्ट डायट पर हैं और जिम में भी पसीने बहा रही हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, '' साड़ी में हमारे शरीर की कमियां छुप जाती हैं, लेकिन स्विमसूट पहनने के लिए अच्छे शेप में होना ज़रूरी है. जब मुझे बताया गया कि मुझे स्विमसूट पहनना होगा तो मैंने फटाफट डायट और वर्कआउट प्लान बदल दिया, लेकिन मैंने अपने प्रोड्यूसर से कहा कि मैं सनी लियोन नहीं हूं. मेरी कुछ सीमाएं हैं.''
सादिया ने इसके पहले बहुत से सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. जिनमें से एक है बनेगी अपनी बात. वे कहती हैं, '' बनेगी अपनी बात पहला सीरियल था, जिसमें कीसिंग सीन दिखाया गया था और उस वक़्त के हिसाब से वो सीरियल काफ़ी बोल्ड था. मैंने उस सीरियल में अल्ट्रा बोल्ड कपड़े पहने थे. हाल-फिलहाल के सीरियल्स में मैंने पारंपरिक लुक अपनाया है. '' सादिया ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि अब उन्हें मॉर्डन कपड़े पहनने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा, कि ''मुझे बदलाव की वजह नहीं मालूम. लेकिन मेरा कैरेक्टर ट्रडिशनल से मॉर्डन होनेवाला है, शायद इससे दर्शक मेरे किरदार से ज़्यादा जुड़ाव महसूस करें.''
ये भी पढ़ेंः बिपाशा बासु के देवर इस एेक्ट्रेस से करेंगे दूसरी शादी
[amazon_link asins='B078NQTHKS,B077ZN8FRB,B077HXHNRY,B078JT4PZM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6b7e22b6-071b-11e8-b40e-a707aca6ac5d']
.