Close

बिपाशा बासु के देवर इस एेक्ट्रेस से करेंगे दूसरी शादी ( Ridheema Tiwari And Jaskaran Singh To Marry Soon)

इन दिनों टीवी स्टार्स अपने प्यार को नए लेवल पर लेकर जा रहे हैं. हाल ही में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने सगाई कर अपने रिश्ते का ऐलान किया है. अब लीजिए टीवी का एक और कपल अपने रिश्ते को नए लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं. हम बात कर रहे हैं हाल ही में फिल्म बेगम जान में विद्या बालन के साथ नज़र आई एेक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी की. रिद्धिमा अपने को स्टार जसकरण सिंह को डेट कर रही हैं. जसकरण सिंह करण सिंह ग्रोवर के कजिन हैं.इस तरह वे बिपाशा के देवर हुए. एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. दोनों पिछले काफी वक्त से डेटिंग कर रहे हैं. खबर है कि दोनों फरवरी में ही सात फेरे ले सकते हैं. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है. कहा जा रहा है कि हाल ही में इन दोनों ने एक फोटोशूट भी करवाया है. बता दें कि रिद्धिमा और जसकरण की ये दूसरी शादी होगी. इससे पहले वो अपने पति को डिवोर्स दे चुकी हैं. वहीं जसकरण भी अपनी पत्नी अश्विनी से अलग हो चुके हैं . दोनों की मुलाकात साल 2013 में सीरियल दो दिल एक जान के सेट पर हुई थी. जिसके बाद से दोनों दोस्त बन गए थे. पिछले साल से दोनों ने डेटिंग शुरू की थी. जसकरण मिले जब हम तुम, रंग बदलती ओढनी, एक मुट्ठी आसमान और दो दिल एक जान जैसे शोज में काम कर चुके हैं. वहीं रिद्धिमा भी सीरियल दिल से दिल तक, अकबर बीरबल और सीरियल गुलाम में मल्दावाली के रोल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल देखते हैं कि दोनों शादी के बंधन में कब बंधते हैं. ये भी पढ़ेंः नवाबी नखरेः जिम जाने लगे हैं एक साल के तैमूर [amazon_link asins='B078TH3Y8G,B0792T1RKV,B0795TV2KN,B078C8R32X' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9f2d6251-0711-11e8-8def-63130e42db8f']  

Share this article