Close

‘मोहेनजो दारो’ का फर्स्ट लुक (देखें वीडियो)

ब्रिटिश राज, मुगल, क्राइस्ट, बुद्ध, इन सबसे पहले, भारत बनने से भी पहले कभी मोहनजो दारो नाम का एक शहर भी हुआ करता था. स्कूल की क़िताबों में इस शहर के बारे में तो ख़ूब पढ़ा है, लेकिन अब मोहनजो दारो को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं आशुतोष गोवारिकर अपनी अगली फिल्म के ज़रिए. यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो प्राचीन नगर मोहनजो दारो की ख़ूबसूरती और एक लालची व्यक्ति की वजह से शहर के बर्बाद होने की कहानी है. फिल्म में ऋतिक रौशन काफ़ी दमदार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. तमिल फिल्म की ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मोहनजो दारो 12 अगस्त को रिलीज़ होगी. https://youtu.be/UPZ5FKEB02I

Share this article