Close

सुल्तान का प्रमोशन… सलमान-अनुष्का साथ कर रहे हैं प्रमोशन

1ईद नज़दीक है, ऐसे में सुल्तान फिल्म का प्रमोशन भी अब ज़ोर शोर से शुरू हो गया है. सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान के चर्चे तभी से होने लगे थे, जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म में पहलवान बने सलमान और अनुष्का का किरदार काफ़ी दमदार लग रहा है. ईद पर रिलीज़ होने वाली है सुल्तान, इसलिए इस समय दोनों ही ऐक्टर्स मिलकर प्रमोट कर रहे हैं अपनी फिल्म को.7जहां प्रमोशन के दौरान सलमान न्यू हेयर कट में लग रहे थे हॉट, तो वहीं ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लू जीन्स में अनुष्का भी लग रही थीं काफ़ी स्टाइलिश. देखिए सुल्तान के प्रमोशनल इवेंट की ये तस्वीरें.2 4 6

Share this article