Close

आलू चाट: चटपटा स्वाद (Aloo Chaat: Chatpata Swad)

रोड साइड स्ट्रीट फूड खाने का मन है, तो क्यों न आलू चाट (Aloo Chaat) ट्राई की जाए. बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही टेस्टी भी. आप चाहें तो इसे इंस्टेंट चाट के तौर भी बना सकते हैं. Aloo Chaat, Chatpata Swad सामग्री:
  • 2 कप आलू (उबले और चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
  • 1 कप हरी धनिया, 2 हरी मिर्च, 4 कलियां लहसुन की, 1 टुकड़ा अदरक का, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 टीस्पून चाट मसाला पाउडर, नमक स्वादानुसार
गार्निशिंग के लिए:
  • थोड़े-से प्याज़ व टमाटर (दोनों बारीक कटे हुए), थोड़े-से अनार के दाने
और भी पढ़ें: आलू फ्रेंकी विधि:
  • हरी धनिया, हरी मिर्च, नमक, लहसुन और अदरक को पीसकर चटनी बना लें.
  • इस चटनी में कटे हुए आलू, नींबू का रस और चाट मसाला मिलाएं.
  • प्याज़, टमाटर और अनार के दानों से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी अनियन फ्रिटर्स
आलू की 5 बेस्ट रेसिपीज़ बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/OMtEnkJdNJw    

Share this article