Link Copied
Video देखेंः पार्टी में जमकर नाचीं बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shinde grooves on Radha Teri Chunri at Rashmi Sharma’s bash – watch video!)
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को बिग बॉस 11 का खिताब जीते कुछ दिन ही हुए हैं. खिताब जीतने के बाद इंडस्ट्री ने उनका खुले दिल से स्वागत किया. शिल्पा पिछली रात प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा (Rashmi Sharma) की पार्टी में शामिल हुईं. पार्टी में उन्होंने पिंक कुर्ता और ब्लैक स्कर्ट पहना था. शिल्पा ने हमेशा की तरह ज़्यादा मेकअप नहीं किया था, लेकिन उन्होंने अर्शी ख़ान द्वारा गिफ्ट किया हुआ कड़ा डाला है. शिल्पा पार्टी की जान थीं और हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था.
आपको बता दें कि शिल्पा, रश्मि के पति पवन शर्मा की अच्छी दोस्त है. वे रश्मि के टैलेंट हंट प्रोग्राम Mum 48 से जु़ड़ी हुई हैं. इस प्रोग्राम के इंवेट में उन्होंने कहा कि वे टीवी शो नहीं, बल्कि रिएलिटी है. मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं जानती. चूंकि मैं पवनजी को बहुत दिनों से जानती हूं इसलिए मैं यहां आई. यहां आकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई.
https://www.youtube.com/watch?v=HPOv3qfwiHw
ये भी पढ़ेंः BB11: जानें विनर शिल्पा शिंदे के बारे में कुछ अनकही बातें और देखें उनके फैमिली पिक्स
[amazon_link asins='B078PG1NS6,B077BS2XS5,B077HYMY7T,B075RBNVNY' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2999624f-fb76-11e7-9ef8-31d3904d7179']