Close

मूवी रिव्यू- तीन मूवी… तीन रंग… (Movie Review- Teen Movie… Teen Rang…)

bollywood movie review इस हफ़्ते तीन अलग-अलग विषयों पर फिल्में रिलीज़ हुई- मुक्काबाज़, कालाकांडी और 1921. मुक्काबाज़ * क्रिटिक्स की जमकर वाहवाही लूटनेवाली फिल्म मुक्काबाज़ को रिलीज़ होने में थोड़ी देर हो गई, पर फिल्म लाजवाब है. * फिल्म के हीरो विनीत कुमार सिंह ने ही इसकी कहानी भी लिखी है. * बरेली का रहनेवाला श्रवण (विनीत कुमार सिंह) मुक्केबाज़ी में मशहूर होना चाहता है और ख़ूब नाम कमाना चाहता है. * इस राह में वो कई उतार-चढ़ाव व संघर्ष से गुज़रता है. * फिल्म में जातिवाद और खेल में हो रही राजनीति को बख़ूबी दर्शाया गया है. * जोया हुसैन जिन्होंने गूंगी का क़िरदार निभाया है, इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. उन्होंने भी सहज व बेहतरीन अभिनय किया है. * अनुराग कश्यप का निर्देशन व सभी कलाकारों विनीत कुमार सिंह, जिम्मी शेरगिल, जोया हुसैन, रवि किशन के अभिनय उम्दा हैं. * फिल्म के संगीत व संवाद उसे और भी दमदार बनाते हैं. रेटिंगः 3 कालाकांडी * सीनेस्तान फिल्म कंपनी व फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट निर्मित कालाकांडी एक डार्क थ्रिलिंग कॉमेडी मूवी है. * अक्षत वर्मा निर्देशित कालाकांडी में सैफ अली ख़ान एक अलग ही अवतार में नज़र आते हैं. * इसके अलावा फिल्म के सभी क़िरदार व अंत बेहद दिलचस्प है. * दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, अक्षत ओबेरॉय, अमायरा दस्तूर, शोभिता धूलिपाला, शहनाज़ ट्रेजरीवाला ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है. * म्यूज़िक सामान्य है, पर फिल्म की सिनेमैट्रोग्राफी प्रभावशाली है. * फिल्म के काफ़ी डायलॉग्स अंग्रेज़ी में हैं, जिनके सबटाइटल भी नहीं है, जिससे थोड़ी परेशानी हो सकती है. रेटिंगः 3 1921 * विक्रम भट्ट निर्देशित करण कुंद्रा व ज़रीन ख़ान स्टारर यह एक हॉरर फिल्म है. * फिल्म दर्शकों को डराने की बजाय कई जगहों पर हंसाती है. * कहानी रोमांस, रोमांच, रहस्य पैदा करने की बजाय कई जगहों पर उलझकर रह जाती है. * यूं तो कहानी में रहस्य की कई परतें दी गई हैं, पर फिर भी फिल्म दर्शकों को बांधे नहीं रख पाती है. * वैसे डरावनी फिल्मों के शौक़ीन ज़रूर देख सकते हैैं. रेटिंगः 2

- ऊषा गुप्ता

[amazon_link asins='B071DRQ7F6,8179927636,1416507698,B01FP2AB4W' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='0c4d4de9-f795-11e7-8d29-3ff1ed9217a5']

Share this article