Close

शाहिद-आलिया-दिलजीत की उड़ान थिएटर्स में…मस्ती के मूड में तीनों (देखें तस्वीरें)

4उड़ता पंजाब के रिलीज़ होने के बाद भी इस फिल्म की स्टारकास्ट फिल्म को प्रमोट करने में लगी हुई है. पिछले दिनों कई विवाद झेल चुकी उड़ता पंजाब जैसे ही थिएटर्स तक पहुंची, इस फिल्म के स्टार्स शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ भी पहुंच गए पीवीआर थिएटर फिल्म की कलेक्शन और वहां मौजूद दर्शकों से मिलने.3 तीनों ही काफ़ी ख़ुश और मस्ती के मूड में नज़र आए. बॉक्स ऑफिस पर खड़े होकर आलिया और शाहिद ने खिंचवाई फोटो, तो वहीं दिलजीत दोसांझ के साथ उनके फैन्स ने सेल्फी ली.5 देखिए ये इंट्रेस्टिंग तस्वीरें.6 7 8

Share this article