Link Copied
OMG….EX-ब्वॉयफ्रेंड के साथ मस्ती कर रही हैं आलिया ( Alia Back With Her Ex Ali Dadarkar After Split With Sidharth? See Pictures)
इसमें कोई शक़ नहीं है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिलहाल मोस्ट डिज़ायरबल गर्ल है. हर लड़के की चाहत है कि आलिया उनके सपनों की रानी बने. अब आलिया क्या चाहती हैं यह तो सिर्फ़ वही बता सकती है. सुनने में आ रहा है कि आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का ब्रेकअप हो गया है, पर लगता है कि आलिया को इससे कुछ ख़ास नहीं पड़ा है. वे इससे उबर चुकी हैं. इन दिनों वे फ्रेंड की शादी में बिज़ी हैं. इसी शादी के फंक्शऩ के दौरान वे अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली दादरकर (Ali Dadarkar) के साथ एक फोटो में भी नजर आईं. इस फोटो में आलिया, अली के गले में हाथ डाली नजर आ रही हैं. सुनने में तो यह भी आ रहा है कि अली के कारण ही सिद्धार्थ और आलिया का ब्रेकअप हुआ है. एक इंटरटेंमेंट साइट के छपी ख़बर के अनुसार, फिल्मों में डेब्यू करने से पहले आलिया अली को डेट कर रही थीं.
बता दें कि अली दादरकर ने यूके की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वे मैकेनिकल इंजीनियर हैं. अली कुछ समय दुबई में भी रहे हैं. अली की एक बहन भी हैं, जिसका नाम अना है. अना की शादी हो चुकी है.
कल शाम को आलिया भट्ट और अली एक साथ एक रेस्टोरेंट में भी देखे गए.
ये भी पढ़ेंः Inside Pics: देखिए एेश-अभि के 21 करोड़ के नए आशियाने की एक झलक
[amazon_link asins='B01DJ0HYJ2,B01NBN9Z7U,B0788L9J6R,B077XCXJHS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ef6a6df5-f514-11e7-aea0-c17eb3b169a1']