Close

Trending: फ्रेंड के बर्थडे पार्टी में शिल्पा का राजसी लुक, देखें पिक्स ( See Shilpa Shetty’s Royal Look In Friend’s Birthday Party In Jaipur)

शनिवार को बॉलीवुड की हॉट दीवा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी फ्रेंड के जन्मदिन में शामिल होने जयपुर गई थीं, जिसकी पिक्स इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. शिल्पा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई ब्लैक कलर की कस्टम मेड वेल्वेट साड़ी पहनी थी और उनकी पति राज कुंद्रा ने ब्लैक सूट पहना था. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिक्चर शेयर की और लिखा कि मुझे रानी की फील कराने के लिए थैंक यू राज. अगर शिल्पा की तरह आपको भी साड़ी पहनना पसंद है तो इस ठंड के मौसम में ब्लैक साड़ी अापके वॉर्डरोब में अवश्य होनी चाहिए. शिल्पा ने इस लुक को पूरा करने के लिए पर्ल सेट पहना था. उनकी जयपुर के पिक्स रॉयल और क्लासी दिख रहे हैं. आप भी उन पर नज़र डालिए. Shilpa Shetty's Royal Look Shilpa Shetty's Royal Look Shilpa Shetty's Royal Look Shilpa Shetty's Royal Look इसके पहले न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कुंद्रा परिवार दुबई था. जिसके पिक्स भी शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे. Shilpa Shetty's Royal Look Shilpa Shetty's Royal Look Shilpa Shetty's Royal Look यह भी पढ़ेंः फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी दिलचस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें  [amazon_link asins='B078JPPNZ1,B0784ZGLZF,B077W4RN4W,B01HBRVNSM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8ebdf567-f434-11e7-8b15-bdd1f4bcbb5d']    

Share this article