Close

HBD दीपिकाः जानें इस ख़ूबसूरत अदाकारा के बारे में 12 अनकही बातें (12 Unknown facts about Deepika Padukone)

  1. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन में 1986 में हुआ था. जब वे 11 महीने की थीं, तब उनका परिवार बैंगलोर शिफ्ट हो गया. Unknown facts about Deepika Padukone
  2. दीपिका पुराने जमाने के मशहूर एेक्टर और फिल्ममेकर गुरुदत्त की रिश्तेदार हैं. जिनका असली नाम Vasanth Padukone था.
  3. दीपिका को फराह ख़ान ने हिमेश रेशमिया के गाने नाम तेरा-तेरा  में पहली बार देखा था और उन्हें फिल्म में कास्ट करने का मन बनाया था.
  4. दीपिका स्टेट लेवल की बेसबॉल प्लेयर भी रही हैं.
  5. Unknown facts about Deepika Padukone
  6. उनकी डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम में उनकी आवाज़ का इस्तेमाल नहीं किया था. उनकी आवाज़ डब की गई थी. Unknown facts about Deepika Padukone
  7. दीपिका पहले प्रियदर्शन की फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं. जिसमें वे रॉक बैंड के मेंबर की भूमिका निभानेवाली थीं. पर यह फिल्म बनी ही नहीं.
  8.  उसके बाद वे संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया के साथ डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन संजय के बाद में स्टार किड्स का फार्मूला अपनाते हुए अनिल कपूर की बेटी को साइन कर लिया. Unknown facts about Deepika Padukone
  9.  दीपिका की बहन अनीशा गोल्फ चैंपियन हैं. Unknown facts about Deepika Padukone
  10. फिल्म इंडस्ट्री में आने के पहले उनका संबंध निहार पांडया के साथ था, जिन्हें रणबीर कपूर से मिलने के बाद दीपिका ने छोड़ दिया. Unknown facts about Deepika Padukone
  11. दीपिका ने सलमान ख़ान के साथ कभी काम नहीं किया था. माना जाता है कि शाहरुख ख़ान के साथ नज़दीकी इसका कारण है.
  12. चेन्नई एक्सप्रेस के लिए दीपिका रोहित शेट्टी की पहली पसंद नहीं थी. रोहित करीना कपूर को साइन करना चाहते थे. Unknown facts about Deepika Padukone
  13. दीपिका के क़रीबी मित्रों के अनुसार, दीपिका बहुत जल्दी किसी से घुलती-मिलती नहीं हैं. उन्हें फ्रेंड्स बनाने में समय लगता है. फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी दिलचस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें [amazon_link asins='B01NART3W6,B01CXXDRHO,B075WT4T4D,B01NBFLE9R' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='637f5a6b-f144-11e7-b9d9-1b179a6f03f1']

Share this article