Link Copied
वॉल डेकोर आइडियाज़ ( Wall decor ideas)
decor ideas
घर की दीवारों को अलग अंदाज़ में सजाकर भी आप अपने आशियाने की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.
वॉल ऑर्गनाइज़र से सजाएं दीवारें
* वॉल डेकोर में ऑर्गनाइज़र्स या वॉल बॉक्सेस भी आपकी मदद कर सकते हैं. आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह के ऑर्गनाइज़र्स मौजूद हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.
* ये अलग-अलग आकार और रंग के आते हैं. आप अपनी दीवार की लंबाई या चौड़ाई के मुताबिक़ सिलेक्शन कर सकते हैं.
* इसके अलग-अलग कम्पार्टमेंट में आप अलग-अलग वॉल एक्सेसरीज़ या फ्लॉवर वास, इंडोर प्लांट, फैमिली फोटोज़, क्लॉक वगैरह रखकर अपनी दीवार को एलीगेंट लुक दे सकते हैं.
* आप इसे अपनी क्रिएटिविटी से डिफरेंट लुक दे सकते हैं.
वॉलपेपर और वॉल आर्ट आइडियाज़
* वॉलपेपर्स की कई वेराइटीज़ आजकल लोगों को काफ़ी लुभा रही हैं. इनमें आप अपनी पसंद की विनाइल, हैंड प्रिंटेड, ब्लोन विनाइल, रिलीफ, वुडचिप, लाइनिंग व बॉर्डर्सवाला कोई भी वॉलपेपर सिलेक्ट कर सकते हैं.
* वॉलपेपर्स में न स़िर्फ फ्लोरल, बल्कि अलग-अलग टेक्स्चरवाले वॉलपेपर्स भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार
ले सकते हैं.
* इनके अलावा वॉशेबल वॉलपेपर्स भी मिलते हैं, जिन्हें गंदा होने पर आप गीले कपड़े से पोंछकर साफ़ कर सकते हैं.
* अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो घर की एक दीवार पर फ्लोरल वॉलपेपर लगा दें और बाकी दीवारों को वॉलपेपर वाले रंग से पेंट करें.
* वॉलपेपर्स लगाने से न सिर्फ़ आपकी दीवारें ख़ूबसूरत दिखती हैं, बल्कि आप बार-बार पेंट करने के झंझट से भी बच जाते हैं.
* वॉल आर्ट में आप अपनी फैमिली फोटोज़, बच्चों की पेंटिंग्स, ख़ूबसूरत आर्ट पीसेस की मदद से अपनी दीवार को सजा सकते हैं.
वॉल एक्सेसरीज़ से करें डेकोर
* आजकल मार्केट में वॉल एक्सेसरीज़ के भी अच्छे ऑप्शन उपलब्ध हैं. इन्हें आप वॉल डेकोर के लिए यूज़ कर सकती हैं.
* आप चाहें तो पेंटिंग्स, फैमिली फोटो को एंटीक फ्रेम में लगाकर वॉल एक्सेसरी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर घड़ी के आस-पास
अलग-अलग आकार के फ्रेम्स या एब्स्ट्रैक्ट पीसेस लगाकर भी दीवार को क्रिएटिव लुक दे सकते हैं.
* कलरफुल पॉट्स, प्रकृति या पशु-पक्षियों की ख़ूबसूरत पेंटिंग्स, फोटो फ्रेम्स, कलरफुल वॉल क्लॉक आदि से भी आप दीवारों को ख़ूबसूरत बना सकते हैं.
वॉल स्टिकर्स
* आजकल वॉल स्टिकर्स काफी ट्रेंड में हैं, जिनसे आप अपने घर की दीवारों को ख़ूबसूरत व क्रिएटिव लुक दे सकते हैं. ये वॉलडेकोर का ईज़ी व मनीसेविंग आइडिया है.
* वॉल स्टिकर्स काफ़ी ट्रेंडी लगते हैं, जो यक़ीनन आपके होम डेकोर को नया एलीमेंट देंगे.
* पक्षियों, तितलियों, परिवार से जुड़े अच्छे कोट्स, अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स के वॉल स्टिकर्स से दीवारों को नया लुक दे सकते हैं.
* लिविंग रूम में सीटिंग एरिया, चेयर या सोफा के पीछे की दीवार पर वॉल स्टिकर्स आपके डेकोर को अलग ही अंदाज़ देंगे.