जानें कहां मनाएंगे फिल्म स्टार्स नए साल का जश्न (Film Stars New Year Celebration)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
देखते ही देखते साल 2017 बीत गया. हर साल हम सभी नए साल की पार्टी बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इसमें फिल्मी सितारों की पार्टी की तो बात ही कुछ और होती है. आइए, जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स कहां पर साल की अंतिम शाम रंगीन करनेवाले हैं.
* हाल ही में कंगना रनौत ने मनाली में बेहद ख़ूबसूरत बंगला ख़रीदा है और वे साल का अंत व शुरुआत वहीं से करनेवाली हैं, एक शानदार पार्टी के साथ.
* सेलिब्रेटीज़ को हमेशा से ही गोवा कुछ ख़ास ही पसंद रहा है. इस बार भी गोवा में फिल्मी सितारों की धूमधाम भरी जमघट होनेवाली हैं, जिसमें सलमान ख़ान, तापसी पन्नू, रिचा चड्ढा, अली फजल आदि हैं. ये सभी गोवा में न्यू ईयर का सरप्राइज़ पार्टी का लुत्फ़ उठानेवाले हैं.
* अजय देवगन पत्नी काजोल व बच्चे न्यासा/युग के साथ अपने कर्ज़तवाले फार्म हाउस पर पार्टी व गोलमाल अगेन फिल्म की अपार सफलता का जश्न मनाएंगे.
* जहां यामी गौतम अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में नए साल की छुट्टियां बिताएंगी, वहीं राधिका आप्टे भी अपनी फैमिली के साथ पुणे में नए साल की पार्टी एंजॉय करेंगी.
यह भी पढ़े: Inside Pics: विरुष्का के रिसेप्शन पर क्रिकेट और बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़ाई रौनक
ये सभी ऐक्टर्स विदेश में ख़ासकर यूरोप में न्यू ईयर एंजॉय करेंगे-
* करीना-सैफ अली ख़ान अपने लाडले तैमूर के साथ यूरोप के टूर पर हैं व न्यू ईयर वहीं पर सेलिब्रेट करेंगे.
- चूंकि अमिताभ बच्चन व आमिर ख़ान ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म की शूटिंग थाइलैंड में कर रहे हैं, तो उनका नया साल भी वहीं बितेगा.
- शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा, बेटे वियान व अपनी मां व बहन यानी पूरी फैमिली के साथ दुबई में न्यू ईयर का लुत्फ़ उठाएंगी, वहीं संजय दत्त भी पूरे परिवार के साथ दुबई में नया साल सेलिब्रेट करनेवाले हैं.
* आलिया भट्ट अपनी फ्रैंड्स गैंग के साथ बाली में पार्टी करेंगी, तो जैकलीन फर्नांडिस भी सालों बाद अपने पापा के साथ नव वर्ष वहीं पर मनाएंगी.
- ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: Inside Pics: बॉलीवुड स्टार्स का क्रिसमस सेलिब्रेशन
[amazon_link asins='B078HDG889,B077YL1CZP,B077T2FYZC,B07768W24L' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='39ca0538-ed65-11e7-9c78-25602025e64a']