Close

Inside Pics: विरुष्का के रिसेप्शन पर क्रिकेट और बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़ाई रौनक (Cricket And Bollywood Stars Attends Virushka Reception)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टॉप बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेज़ में से एक अनुष्का शर्मा, जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिल मुंबई में रिसेप्शन रखते हैं तो क्या होता है. इसकी झलक हमें कल रात देखने को मिली. तक़रीबन पूरी क्रिकेट टीम और फिल्म इंडस्ट्री इस ख़ूबसूरत कपल को बधाई देने मुंबई के लोअर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में पहुंच गए. जी हां, लोकप्रिय स्पोर्ट्स पर्सनालिटी सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, सुनील गवास्कर, रविद्र जडेजा, जसप्रीत बुंम्रा, उमेश यादव इत्यादि ने फंक्शन अटेंड किया. उनके अलावा शाहरुख, अमिताभ बच्चन, अभिषेक कपूर, एेश्वर्या राय, कंगना राणावत, लारा दत्ता, महेश भूपति, ए. आर. रहमान, कैटरीना कैफ जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई. देखें कुछ ख़ूबसूरत पिक्स. Cricket, Bollywood Stars, Virushka Reception Cricket, Bollywood Stars, Virushka Reception Cricket, Bollywood Stars, Virushka Reception ये भी पढ़ेंः विरूष्का के रिसेप्शन की पहली पिक्स [amazon_link asins='B01NBVNGPC,B01NBN9Z7U,B01EFUE21I,B01JSK3DMO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='57365f60-eac4-11e7-af34-9571e4a4fd10']

Share this article