Close

First Look: नवाज़ निभाएंगे बाल ठाकरे की भूमिका (Bal Thackeray First Look: Nawazuddin to Play Shiv Sena Supremo)

हां, इस बात की पुष्टि हो चुकी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)  शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे ( Balasaheb Thackeray) बनकर सिल्वर स्क्रीन पर आ रहे हैं. हालांकि कहा जा रहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं. लेकिन टीजर आने के बाद सारे कयासों को विराम लग गया है. शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म में गेटअप भी कमाल है, और पूरी तरह से ही बाला साहेब ठाकरे जैसे लग रहे हैं. ठाकरे' नाम की इस फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है. ये भी पढ़ेंः विराट-अनुष्का के रिसेप्शन की पहली तस्वीरें  [amazon_link asins='B014R5IO2E,B076ZRDK35,B0711ZN6SZ,B01DOGEI2W' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4f52d59f-e6e4-11e7-a142-c169eec473c4']      

Share this article