Link Copied
करिश्मा कपूर और संजय कपूर अलग हुए
13 सालों का रिश्ता आख़िरकार टूट गया. करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच तलाक़ हो गया है. आधाकारिक रूप से दोनों अलग हो गए. 13 जून को मुंबई के फैमिली कोर्ट ने इनके तलाक़ पर अपनी मोहर लगा दी. वैसे दोनों काफ़ी पहले से ही एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. साल 2003 में दोनों ने शादी की थी. शादी के बाद दोनों के बीच मन-मुटाव के चलते साल 2010 में करिश्मा संजय का दिल्ली वाला घर छोड़ कर मुंबई में रहने लगी थीं. बच्चों की कस्टडी का केस पहले ही करिश्मा जीत चुकी हैं और उन्हें दोनों बच्चों समायरा और किआन की कस्टडी दे दी गई थी. हालांकि कोर्ट ने संजय को बच्चों से मिलने और उनके साथ छुट्टी बिताने की अनुमति दी थी. सभी शर्तें व फाइनेंशियल ज़रुरतों को पूरा करने के बाद दोनों की सहमति से कोर्ट ने तलाक़ पर मोहर लगा दी. बच्चों की परवरिश के लिए संजय ने 14 करोड़ का बॉन्ड भी किया है. इसके अलावा संजय मुंबई में अपना खार स्थित घर पहले ही करिश्मा के नाम ट्रांसफर कर चुके हैं.