काली गाजर की कांजी पंजाब की ट्रेडिशनल रेसिपी है, जिसे खाना खाने के बाद पीते हैं. सॉर और स्पाइसी फ्लेवर वाला यह (Carrot Kanji) ड्रिंक सर्दियों की ख़ास रेसिपी है, जिसका मज़ा सिर्फ सर्दियों की धूप में लिया जा सकता है. तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर रेसिपी.सामग्री:
कांच के जार में सारी सामग्री मिलाकर ढंककर 7 दिन तक धूप में रखें.
जार को हर रोज़ हिलाएं.
7 दिन बाद आइस क्यूब्स और 2-3 गाजर के टुकड़े डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: गाजर का हलवा
[amazon_link asins='B0754H18W3,B01BCDF4VI,B076FC7DM8,B07546YCRZ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='0fbc596f-e965-11e7-bd0c-8d2c6e84cb6c']