Close

Taimur Birthday: पटौदी पैलेस में हो रही हैं जोरों की तैयारी, देखें पिक्स ( Pataudi Palace is prepping up For Taimur Birthday,See pics)

जिस दिन से तैमूर का जन्म हुआ है, उसी दिन से वे स्टार बन गए हैं. जब भी कोई तैमूर की कोई नई पिक्चर आती है, इंटरनेट पर आग लग जाती है और बात जब तैमूर के जन्मदिन की हो तो सबका उत्साहित होना स्वाभाविक है. जैसा की आपको पता है कि कल यानी 20 दिसंबर को तैमूर एक साल के हो जाएंगे और उनके जन्मदिन की तैयारी के लिए करीना, सैफ और करिश्मा पहले से पटौदी पैलेस पहुंच चुके हैं. पटौदी पैलेस में छोटे नवाब के जन्मदिन की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. करीना व करिश्मा ने पटौदी पैलेस की तस्वीर शेयर की, जिसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि पूरा पटौदी पैलेस रोशनी से जगमगा रहा है. Pataudi Palace, Taimur Birthday Pataudi Palace, Taimur Birthday Pataudi Palace, Taimur Birthday Pataudi Palace, Taimur Birthday तैमूर के जन्मदिन के बारे में बात करते हुए उनकी मौसी यानी करिश्मा कपूर ने पहले ही बताया था कि तैमूर का बर्थडे आ रहा है और यह हमारे लिए बेहद ख़ास अवसर है. हमारा पूरा परिवार बहुत उत्साहित है. हम साथ मिलकर उसका जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन बड़ी पार्टी करने का कोई इरादा नहीं है. करीना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, यह फैमिली अफेयर होगा. हम किसी तरह की बॉलीवुड पार्टी नहीं करेंगे. यह तैमूर का पहला बर्थडे है इसलिए इसे अपने परिवार, पैरेंट्स और ग्रैंडपैरेंट्स के साथ रहना चाहिए. रिपोर्ट्स के अनुसार, तैमूर के जन्मदिन पर मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, कुणाल खेमू, सोहा अली ख़ान और करण जौहर मौजूद रहेंगे. ये भी पढ़ेंः फैमिली फोटो! संजय दत्त-मान्यता हैं कज़ाकिस्तान में, ‘तोरबाज़’ की शूटिंग शुरू [amazon_link asins='B01MQVZDJO,B076CLDXS4,B074J58MPS,B076YWLXRX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='eaaebdcf-e47b-11e7-add8-7399b845e553']

Share this article