- 1 फूलगोभी (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
- 2 आलू (छिले व स्लाइस में कटे हुए)
- आधा कप हरी मटर
- 1 टेबलस्पून अदरक और 4 कलियां लहसुन की (बारीक़ कटी हुए)
- 1 प्याज़ (पतले स्लाइस में कटा हुआ)
- 1 टमाटर, 1 टेबलस्पून हरा धनिया और 2 हरी मिर्च (तीनों बारीक़ कटे हुए)
- आधा-आधा टीस्पून जीरा, लाल मिर्च पाउडर (ऐच्छिक), पंजाबी गरम मसाला पाउडर, शक्कर और हल्दी पाउडर
- 1-1 टीस्पून जीरा पाउडर और धनिया पाउडर,
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून टोमैटो प्यूरी (ऐच्छिक)
- 2 टेबलस्पून तेल
- आधा कप पानी
- एक कड़ाही में तेल गरम करके जीरा, प्याज़, अदरक और लहसुन डालकर सुनहरा होने भून लें.
- हरा धनिया, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और टमाटर डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- आलू डालकर भून लें, ताकि आलुओें पर मसालों की परत बन जाए.
- फूलगोभी, हरी मटर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, शक्कर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- आवश्यकतानुसार पानी डालकर ढंककर धीमी आंच पर आलू और फूलगोभी नरम होने तक पका लें.
- ध्यान रहे, सब्ज़ी अधिक न गले.
- टोमैटो प्यूरी डालकर 3-4 मिनट तक पकाएं. हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
Link Copied