Link Copied
पैसे की भारी तंगी झेल रही हैं टीवी की ये मशहूर अदाकारा ( This TV Actress Is Facing Acute Financial Crisis)
टेलिविजन जगत की जानीमानी कलाकार और एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में विलेन पायल का किरदार निभाने वाली जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) जीवन के काफ़ी मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं. जानकारी के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस जया पैसे की तंगी (Financial Crisis) झेल रही हैं और उन्हें काम की सख्त ज़रूरत हैं.
एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट से हुई बातचीत में जया ने बताया कि उनकी 79 वर्षीय मां हार्ट प्रॉब्लम के चलते 26 नवंबर से हॉस्पिटल में एडमिट हैं और अभी भी आईसीयू में हैं. जया के अनुसार,'' मां की बीमारी में उनकी सारी सेविंग ख़र्च हो चुकी है. इसके अलावा उनके घर के रेनोवेशन में भी काफ़ी पैसा ख़र्च हो गया है. जया ने इंटरव्यू में कहा कि, मेरे आगे-पीछे कोई नहीं है इसलिए मुझे काम की सख्त ज़रूरत है. मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं और कभी हार नहीं मानूंगी."
आपको बता दें कि जया मूलरूप से असम की रहने वाली हैं और आखिरी बार इन्हें कलर्स के हिट शो 'थपकी प्यार की' में देखा गया था. जया पिछले दो दशक से टीवी इंडस्ट्री में एेक्टिव हैं. जया ने 'कसम से', 'पलछिन', 'केसर', 'हातिम' और 'कोशिश एक आशा' जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा कुछ फ़िल्मों में भी नज़र आई हैं. टीवी शोज के अलावा जया कुछ फिल्मों में भी नज़र आई हैं. वर्ष 2001 में लज्जा और वर्ष 2002 में देवदास के अलावा इन्होंने शबाना आजमी की इस साल आई फिल्म 'The Wishing Tree' में भी काम किया है.
ये भी पढ़ेंः Birthday Special: रजनीकांत कुली से बन गए सुपरस्टार
[amazon_link asins='B077P5XDQ1,B077SZH558,B077RZX68R,B06XC6RDGF' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='61d6849d-defd-11e7-8d56-f7b460c5280e']