Link Copied
अक्षय कुमार ने पूरी की गोल्ड की शूटिंग, शेयर किया वीडियो ( Akshay Kumar wraps up Gold with a somersault. Watch video)
रीमा कागती की आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अक्षय ने रविवार को अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह खुशी से कूदते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक अच्छी शुरुआत से अंत भी अच्छा होता है. ‘गोल्ड’ की शूटिंग पूरी हुई. बेहतरीन टीम के साथ अविश्वसनीय यात्रा. फिल्म में आपसे मुलाकात होगी.”
https://twitter.com/akshaykumar/status/939749370756501504?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fentertainment-hindi%2Fakshay-kumar-complete-shooting-of-his-upcoming-film-gold%2F
आपको बता दें कि ‘गोल्ड’ रीमा कागती द्वारा निर्देशित है. ‘गोल्ड’ लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री मॉनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म है. इसमें अमित साध काम कर रहे हैं.यह फिल्म वर्ष 1948 में लंदन में 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने के बारे में है. यह वर्ष 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ेंः Birthday Special: 95 साल के हुए ट्रैजेडी किंग, देखें उनके 20 गानें
[amazon_link asins='B01H762WX2,B01MTF5PIK,B073QT5KHN,B073FK3VFB' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a7d4205e-de31-11e7-b9fa-094389b37c0e']