न्यूली मैरिड कपल ज़हीर और सागरिका के रोमांटिक हनीमून पिक्चर्स... (Honeymoon Pictures: Zaheer Khan And Sagarika Getting Cozy In Maldives)
शादी की सभी सेरेमनीज़ और लोगों की भीड़भाड़ से दूर अब सागरिका और ज़हीर सुकून के कुछ पल बिताने के लिए मालदीव में अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं. रोमांटिक डेस्टिनेशन और मालदीव के ख़ूबसूरत नज़ारे इन दोनों लव बर्ड्स को और भी क़रीब ले आएंगे. तो आप भी मिस न करें इनकी ये एक्सक्लूसिव पिक्चर्स यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: जग जिस पर हंसता है, इतिहास वही रचता है… रेसलर संग्राम सिंह ज़हीर को सागरिका की रोमांटिक कंपनी कितना रोमांचित कर रही है, इसका अंदाज़ा आप ज़हीर के इस इंस्टाग्राम पोस्ट से ही लगा सकते हैं... हाल ही में इस स्वीट कपल ने एक मैगज़ीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया... [amazon_link asins='B072MV3863,B06ZYHVS2N,B06Y44ZNCS,B0030QTA2U' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6b3d074d-dc08-11e7-942c-2b3d495627ff']
Link Copied