Link Copied
देखें Pics: बच्चों के साथ श्वेता तिवारी पहुंचीं वैष्णों देवी(Shweta Tiwari takes her kids to Vaishno Devi)
मशहूर टीवी एेक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी टीनएज बेटी पलक और एक साल के बेटे के साथ वैष्णों देवी (Vaishno Devi) के दरबार में पहुंची थीं. मौक़ा था उनके बेटे के पहले जन्मदिन का. मां के दरबार में दर्शन के साथ-साथ श्वेता और उनके बच्चों में साइटसीइंग की और ख़ूब सारे पिक्स भी निकाले. श्वेता ने इस ट्रिप के पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए. पर कैप्शन लिखा- अचानक प्लान किया हुआ फैमिली ट्रिप. प्लैनिंग न करने के बावजूद मां के आशीर्वाद के कारण कुछ अच्छे से संपन्न हुआ. देखें श्वेता के ख़ूबसूरत ट्रिप के पिक्स.
ये भी पढ़ेंः बेटे के जन्मदिन पर श्वेता तिवारी ने लिखा इमोशनल लेटर
[amazon_link asins='B01N0QVREV,B01BSJP27M,B073TW47Q1,B01N1YBAYS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='7e2071b0-dbf7-11e7-ba6f-ad1f378c32ba']