- ऊनी कपड़ों से बदबू को दूर करने के लिए इन्हें धूप में कुछ घंटे फैलाकर रखें.
- पानी में नमक डालकर धोने से कपड़े का रंग नहीं जाएगा.
- धोते समय अमोनिया की कुछ बूंदें डालने से पसीने की बदबू भी निकल जाती है.
- पहली बार ऊनी कपड़ा धोते समय यदि पानी में सिरका डाला जाए, तो ऊन आपस में जुड़ेगी नहीं. कपड़े खिले-खिले भी रहेंगे.
- ऊनी कपड़े धोने के लिए माइल्ड वॉशिंग पाउडर या ऊनी कपड़ों को धोने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले लिक्विड का उपयोग करें.
- वैसे स्वेटर्स धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें, तो बेहतर रहेगा.
- धोने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें. ध्यान रहे, पानी न अधिक ठंडा हो, न अधिक गर्म.
- ऊनी कपड़ों को हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ़ पानी से तीन-चार बार धोएं.
- इसके बाद हल्के हाथ से पानी निचोड़कर हल्की धूप में फैलाकर सूखने के लिए रखें.
- ऊन के कपड़ों को फिटकरी के पानी में धोएं. इससे इनका रंग बना रहता है और अधिक समय तक टिकते हैं. इसके अलावा धोते समय साबुन मिले पानी में थोड़ी-सी फिटकरी पीसकर मिला देने से भी वुलन कपड़ों का रंग नहीं बदलता.
- यदि स्वेटर्स सिकुड़ गए हों, तो धोने से पहले पानी में एक चम्मच सिरका डालकर भिगो दें. फिर थोड़ी देर बाद धोएं.
- गर्म कपड़े सादे पानी से धोएं. यदि पानी कठोर या खारा हो, तो सफ़ेद कपड़े धोते समय अमोनिया की कुछ बूंदें डालकर पानी को सॉफ्ट बनाएं.
- यदि रंगीन कपड़े हों, तो थोड़ा-सा सुहागा डालकर धोएं.
- यदि आप चाहें, तो रात को पानी में रीठा डालकर रख दें. सुबह इसे उबालकर ठंडा करके छान लें. अब इस पानी से ऊनी कपड़ों को धोएं.
- लेकिन ध्यान रहे कि स़फेद कपड़े रीठे के पानी से न धोएं, क्योंकि इससे वे हल्के पीले पड़ सकते हैं.
- ऊनी कपड़े धोए जानेवाले पानी में कुछ बूंदें नींबू की या सिरका डाल दें. इससे ऊनी कपड़ों की रंग छोड़ने की संभावना कम हो जाती है.
- व्हाइट स्वेटर्स को धोने के बाद साफ़ पानी में कुछ बूंदें नींबू की डालकर थोड़ी देर रखने से स्वेटर्स में स्वाभाविक चमक आ जाती है.
- स्वेटर्स के बीच नीम की पत्तियां रखने से कीड़ों से बचाव होता है. नीम की पत्तियां बैग में कपड़ों के नीचे भी बिछा दें.
- वुलन कपड़ों के बीच चंदन पाउडर छोटी-छोटी थैलियों में बंद करके रखने से कीड़े भी नहीं लगेंगे और ख़ुशबू भी बनी रहेगी.
- ऊनी कपड़ों को बरसाती हवा व कीड़ों से बचाने के लिए फिटकरी पीसकर उन पर बुरक सकते हैं.
- रीटा गुप्ता
[amazon_link asins='B075LFQL8S,B01FH5I2MK,B01C8MNXTC,B01LX57DWO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4ecb5364-db1a-11e7-a6cf-e308c7a5e717']
Link Copied