Close

हाउसफुल 3 की सक्सेस पार्टी पर अक्षय हुए इमोशनल

2अक्षय कुमार हो गए इमोशनल. रो पड़े अक्षय. चाह कर भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे अक्षय, आख़िरकार रितेश को देना पड़ा अक्षय को अपना रुमाल आंसू पोंछने के लिए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों रो पड़े अक्षय, तो आपको बता दें कि अक्षय के आंसू तब छलके, जब हाउसफुल 3 की सक्सेस पार्टी पर एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछ लिया कि अच्छा काम करने और हिट फिल्में देने के बाद भी उनको अवॉर्ड क्यों नहीं मिलते, ये सवाल सुनते ही अक्षय भावुक हो गए, जिसके बाद रितेश ने अपना रुमाल उनकी ओर बढ़ा दिया. अक्षय को रोता देख वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा, क्योंकि सभी जानते हैं कि अक्षय बहुत बड़े प्रैंकस्टर हैं और इस तरह के मज़ाक करते रहते हैं. दरअसल, अक्षय ने केवल रोने का नाटक किया था.43अक्षय के इस मज़ाकिया अंदाज़ से हर कोई वाक़िफ है, अपने उस अंदाज़ से अक्षय हर सवाल से बच निकलते हैं. इसी मौक़े पर जब अक्षय से पूछा गया कि विवादों में फंसी उड़ता पंजाब फिल्म के बारे में उनका क्या कहना है, तो अक्षय ने इस सवाल को यह कह कर टाल दिया कि मैं चाहता हूं कि इस सवाल का जवाब चंकी पांडे साहब दें, उनकी पहली फिल्म 'आग ही आग' पहलाज निहलानी जी ने बनाई थी. ये सारी मस्ती हुई हाउसफुल 3 की सक्सेस पार्टी पर, जहां फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी.

Share this article