- 3 कप चावल
- 250 ग्राम पनीर (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2-2 शिमला मिर्च, टमाटर और प्याज़ (चारों बड़े टुकड़ों में कटे हुए)
- 2 तेजपत्ते
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- नमक और कालीमिर्च पाउडर (दोनों स्वादानुसार)
- 200 ग्राम गाढ़ा दही (पानी निथारा हुआ)
- आधा-आधा टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और कालीमिर्च पाउडर
- 1/4-1/4 टीस्पून अजवायन पाउडर, कसूरी मेथी और गरम मसाला पाउडर
- 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
- काला नमक, नमक और चाट मसाला (दोनों स्वादानुसार)
- आधे नींबू का रस, तेल आवश्यकतानुसार
- मेरिनेशन की सारी सामग्री मिक्स करके शिमला मिर्च, प्याज़-टमाटर और पनीर को मेरिनेट करके आधे घंटे तक रखें.
- सींक में लगाकर प्रीहीट अवन में सुनहरा होने तक ग्रिल्ड करें.
- पैन में चावल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर पकाएं.
- कड़ाही में 4 टीस्पून गरम करके तेजपत्ते का छौंक लगाएं.
- पका हुआ चावल, नमक, कालीमिर्च पाउडर और मेरिनेशन का बचा हुआ मसाला डालकर भून लें. 3-4 मिनट बाद ग्रिल्ड पनीर-प्याज़-शिमला मिर्च-टमाटर मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied