- सर्दियों में स्कैल्प ड्राय हो जाता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए ऑयल से मसाज करें. ऑयल को गर्म करके उसमें नींबू का रस मिलाएं और स्कैल्प पर मसाज करें.
- 1 टेबलस्पून अदरक के रस में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 2 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं. इसे सीधे स्कैल्प पर लगाएं. 45 मिनट बाद शैंपू कर लें.
- अधिक गर्म पानी से बाल न धोएं. गुनगुने पानी का प्रयोग करें. बहुत ज़्यादा स्टाइलिंग प्रो़डक्ट्स का इस्तेमाल न करें. हेयर ड्रायर का प्रयोग कम से कम करें.
- बीयर से फाइल रिंस करें. इससे बालों को शाइन और बाउंस मिलता है.
- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल का गर्म करके धीरे-धीरे स्कैल्प पर मसाज करें. इससे तेल भीतरी परत तक पहुंचेगा. बालों को पोषण मिलेगा जिससे डैंड्रफ, फ्रिज़ीनेस और बालों का झड़ना कम होगा.
- 2 अंडे में 2 टेबलस्पून शहद मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें और इस मिश्रण को बालों पर अप्लाई करें. शावर कैप से कवर करें. आधे घंटे बाद धो दें. इससे बालों को न सिर्फ़ शाइन मिलेगी बल्कि वो हेल्दी बनेंगे और कम टूटेंगे.
- मेथीदाना को रातभर भिगोकर रख दें. सुबह पीसकर पेस्ट बना लें. कुछ बूंद सरसों के तेल मिलाकर आधे घंटे तक स्कैल्प व बालों में मसाज करें. गुनगुने पानी से धोकर शैंपू कर लें.
- एलोवेरा जेल में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं. इसमें 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल मिलाकर ब्लेंड कर लें. बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इसे अप्लाई करें. शावर कैप से कवर करें. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें.
- कद्दू के गूरे में 2 टेबलस्पून शहद मिलाएं. इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद बाल धो लें. कद्दू विटामिन ए और सी से भरपूर होता है, साथ ही इसमें बिटा केरोटिन, ज़िंक और पोटैशियम भी होता है. इसे तमाम चीज़ें बालों को हेल्दी बनाती हैं.
- 1 पका केला और 2 पके एवोकैडो को मिला लें. चाहें तो ब्लेंडर से भी ब्लेंड कर सकती हैं. बालों पर लगाएं. शावर कैप से कवर कर लें. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. ये भी पढ़ेंः दही से पाएं सिल्की-शाइनी बाल: अपनाएं 7 घरेलू उपाय[amazon_link asins='B071WRP912,B01N80R7CZ,B00HQC8VME,B00REG2BDW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b6912537-d8c2-11e7-bc80-b561e780267c']
Link Copied