Close

तैमूर अली खान का फर्स्ट बर्थ डे होगा कुछ खास, जानिए क्या है प्लान्स! (Kareena Kapoor Khan Reveals Plan Of Taimur Ali Khan First Birthday Plans)

Plan Of Taimur Ali Khan First Birthday Plans20 दिसंबर को सबसे फेमस स्टार किड तैमूर अली खान होने जा रहे हैं एक साल के. तैमूर पहले ऐसे स्टार किड हैं, जो पैदा होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गए थे. आए दिन छोटे नवाब तैमूर की पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं. अब ऐसे में तैमूर के बर्थडे प्लान्स के लेकर लोगों में उत्सुकता तो होगी ही. तैमूर का बर्थडे कैसे मनाया जाएगा, इसका खुलासा कर दिया तैमूर की मॉमी करीना कपूर खान ने. करीना ने बताया कि यह तैमूर के लिए बेहद ख़ास दिन होगा, इसलिए हम कोई बॉलीवुड पार्टी सेलिब्रेट नहीं करने वाले हैं. परिवार के साथ तैमूर अपना बर्थडे मनाएंगे. यह भी पढ़ें: Fresh! दिलजीत दोसांझ अब बनेंगे हॉकी प्लेयर, संदीप सिंह की बायोपिक में करेंगे काम! मासी करिश्मा कपूर पहले भी कह चुकी हैं कि तैमूर के जन्मदिन पर एक फैमिली गेट टुगेदर प्लान किया जा रहा है. चिल्ड्रेन्स डे पर पापा सैफ पहले ही तैमूर को 1.30 करोड़ की कार गिफ्ट कर चुके हैं. अब तैमूर के बर्थडे पर सैफ उन्हें क्या देने वाले हैं, ये वही जानते हैं. देखें तैमूर के कुछ और पिक्चर्स Plan Of Taimur Ali Khan First Birthday Plans Plan Of Taimur Ali Khan First Birthday Plans Plan Of Taimur Ali Khan First Birthday Plans Plan Of Taimur Ali Khan First Birthday Plans Plan Of Taimur Ali Khan First Birthday Plans Plan Of Taimur Ali Khan First Birthday Plans [amazon_link asins='B01A8IIO9W,B0762KTFFJ,B077JRPW2Q,B0765ZDNK6' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ef926865-d360-11e7-8043-935241a97083']

Share this article