Link Copied
रूसी से छुटकारा पाने के 10 आसान घरेलू उपाय( 10 Easy Home Remedies to Get Rid of Dandruff )
ठंडी के मौसम में बालों की सबसे आम समस्या है डैंड्रफ (Dandruff). अतः सर्दियों में बालों को डैंड्रफ फ्री रखने के लिए निम्न घरेलू उपाय अपनाएं.
1. खट्टे दही या मट्ठे से बाल धोएं. इससे डैंड्रफ से राहत मिलती है.
2. नारियल तेल में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं और इसे बालों की जड़ों में लगाएं. 20 मिनट बाद बाल धो दें. डैंड्रफ की छुट्टी हो जाएगी.
3. 1 टीस्पून हिना में 2 टीस्पून शिकाकाई, आधा टीस्पून बादाम का तेल और थोड़ा-सा दही मिलाकर बालों में लगाएं. 20 मिनट बाद बाल धो लें.
4. 1 अंडा और 1 कप दही मिलाकर फेंटे और इसे बालों की जड़ों में लगाएं. फिर आधे घंटे बाद बाल धो लें.
5. 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल में 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं. इससे सिर की मालिश करें. फिर स्कार्फ से बालों को कवर करें. सुबह शैम्पू से बाल धो लें.
6. 2 टेबलस्पून बीटरूट जूस में 1 अंडा व 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाकर सिर की त्वचा पर मालिश करें और आधे घंटे बाद बाल धो लें.
7. 2 टेबलस्पून अदरक के रस में आधा-आधा टेबलस्पून नींबू का रस और तिल का तेल मिलाएं. इसे स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह मसाज करें. 30 मिनट बाद धो दें. ये क्रिया सप्ताह में दो बार दोहराएं.
8. 2 कप पानी में आधा कप सिरका यानी विनेगर मिला लें. शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण से बालों को धोएं.
9. नीम के पत्तों को आधे घंटे तक उबाल लें और उसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनट बाद बाल धो लें.
10. बालों को गीला करें और अपने बालों की जड़ों में बेकिंग सोडा लगाएं. कुछ मिनट बाद गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें.
ये भी पढ़ेंः 5 आसान होम रेमेडीज़ रोकती हैं बालों को सफ़ेद होने से
[amazon_link asins='B006G84LGE,B007E9JLH8,B00HWOFD2W,B001QD5XHK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8717c420-d352-11e7-8eeb-17bca0f8eff9']