Link Copied
Funny: जानिए क्या हुआ जब किसी ने सनी लियोनी पर फेंका सांप (Someone threw a snake at Sunny Leone and this happened)
सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर सुपर एेक्टिव हैं. वे अपने फैंस को ख़ुश करने के लिए अपने तक़रीबन हर रोज़ अपने लेटेस्ट पिक्चर्स व वि़डियोज़ शेयर करती रहती हैं. फिल्म सेट्स पर भी वे ख़ूब मस्ती करती हैं. सनी की इस दोस्ताना स्वभाव के कारण उनकी टीम को भी उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा आता है और वे सनी के साथ मस्ती करते रहते हैं. हाल में ही किसी फिल्म के सेट पर टीम के एक मेंबर ने सनी के साथ मस्ती की. उस मेंबर ने सनी के ऊपर सांप फेंक दिया. सनी ने इस पूरे घटनाक्रम का विडियो शेयर किया और लिखा "My team played a prank on me on set!! @sunnyrajani @tomasmoucka mofos!!!!!!"
उस वि़डियो में सनी स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त थीं, तभी क्रू का एक सदस्य उनके चेहरे के एकदम पास के सांप ले आया. सांप को देखकर सनी घबरा गईं. वे जोर-जोर के चिल्लाने लगीं और स्क्रिप्ट को ज़मीन पर फेंक दिया. सबकुछ समझ में आ जाने के बाद सनी उस व्यक्ति को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगीं. सारा घटनाक्रम बहुत मज़ेदार था. देखिए सनी का मज़ेदार विडियो.
https://www.instagram.com/p/Bb6y7NbjjZE/?taken-by=sunnyleone
फिल्म और टीवी से जुड़ी दिलचस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins='B01NART3W6,B01CJJDMCM,B01M1GUV93,B01CXZH25U' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4a369a25-d331-11e7-9ec9-ed1f7d6ec37b']