लोन लेने से पहले जानें 18 ज़रूरी बातें (18 Important Things Before Taking A Loan)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बैंकिंग क्षेत्र ने अपने उपभोक्ताओं को लोन (Loan) संबंधी अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, पर सही जानकारी न होने के कारण वे लोन लेने से डरते हैं. कहीं न कहीं उनके मन में एक डर छिपा रहता है. उन्हें यह भ्रम रहता है कि पर्याप्त जानकारी न होने के कारण कहीं कोई वित्तीय हानि न हो जाए. उनके इसी भ्रम को दूर कर रहे हैं आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के लोन एक्सपर्ट अमित कुमार दुबे, जिन्होंने लोन से जुड़ी बारीक़ियों के बारे में हमें विस्तार से बताया.
- कोई भी लोन लेने से पहले अपने एरिया के 4-5 बैंकों से लोन संबंधी जानकारी प्राप्त करें कि कौन-सा बैंक अधिकतम राशि तक कितना लोन दे सकता है? महिलाओं के लिए लोन संबंधी कोई विशेष योजना है? इत्यादि.
और भी पढ़ें: क्या आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं?
- लोन संबंधी योजना को ध्यान में रखकर और अपनी रिक्वायरमेंट के अनुसार बैंक का चुनाव करें.
- लोन ऐसी संपत्ति के लिए लें, जिससे भविष्य में बेचने पर मुनाफा मिले, जैसे- प्रॉपर्टी, घर, सोना आदि.
- यदि आप व्यापार के लिए लोन ले रही हैं, तो ऐसा व्यापार करें, जिसमें मुनाफे की संभावना जल्दी और अधिक हो.
- अपनी वार्षिक आय का 20% से ज़्यादा लोन न लें.
- लोन की ईएमआई इतनी हो की, आपकी मासिक आय का 10% से ज़्यादा भुगतान न करना पड़े.
- लोन लेने में किसी तरह की जल्दबाज़ी न करें. सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के बाद ही कोई निर्णय लें.
- कोई भी लोन लेने से पहले मार्केट की पूरी रिसर्च कर लें यानी विभिन्न बैंकों से लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर लें, जैसे- ब्याजदर, लोन की अवधि व कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स जमा कराने होंगे इत्यादि.
- कार या घर ख़रीदते समय डेवलपर्स का विभिन्न बैंकों के साथ ख़ास अनुबंध होता है. ये बैंक लोन के स्पेशल ऑफर्स के साथ-साथ अधिकतम राशि तक लोन देते हैं.
- डॉक्युमेंट्स के सभी फोटोकॉपीज़ को अटैचटेड कराकर तैयार रखें.
- डॉक्युमेंट्स देते समय बैंक एग्ज़ुक्युटिव को घर-कार आदि के ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स न दें.
और भी पढ़ें: एजुकेशन लोन की एबीसी
- डॉक्युमेंट्स संबंधी सभी डिटेल्स को भरने से पहले अच्छी तरह पढ़ व समझ लें. किसी तरह का संदेह होने पर बैंक एग्ज़ुक्युटिव से संपर्क करें.
- लोन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी ज़रूरी सूचनाओं को अच्छी तरह पढ़ व समझ लें.
- यदि आप किसी चार्ज़ेस या फी के संबंध में कोई चेक इश्यु कर रही हैं, तो बैंक के नाम से चेक इश्यु करें, न कि एग्ज़ुक्युटिव के नाम पर.
- डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद, यदि आपका लोन लेने का निर्णय बदलता है, तो तुरंत बैंक को सूचित करें.
- एक अवधि के बाद यदि लोन के स्वीकृत और अस्वीकृत होने की सूचना बैंक से नहीं मिलती है, तो तुरंत संबंधित अधिकारी से संपर्क करें.
- कोई भी लोन लेने के लिए एक साथ एक से अधिक बैंकों में अप्लाई न करें.
- लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के सभी बिलों का भुगतान कुछ महीने पहले ही कर दें.
और भी पढ़ें: अब सस्ते लोन पर ख़रीदिए घर