Close

पद्मावती की रिलीज़ टली (Padmavati release deferred voluntarily)

इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप झेल रही फिल्म पद्मावती (Padmavati Movie) की रिलीज़ टल गई है. पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स की ओर से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अख़बार में छपी ख़बरों के अनुसार, फिल्म की निर्माता कंपनी वायकॉम 18 ने रिलीज डेट आगे बढ़ाने की बात कही है, लेकिन यह किस तारीख पर सिनेमाघरों में उतरेगी, यह फिलहाल तय नहीं है. Padmavati release deferred voluntarily Padmavati release deferred voluntarily इस घोषणा के बाद फिल्म का विरोध कर रही श्री राजपूत कर्णी सेना ने 1 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद को टाल दिया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि फिल्म के निर्माता लोगों को बेवकूफ़ बनाने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जब तक फिल्म का विवादित हिस्सा हटाया नहीं जाता, हम फिल्म रिलीज़ होने की इज़ाज़त नहीं देगें. इसके अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी  केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि पद्मावती फिल्म तब तक रिलीज न हो, जब तक इसमें जरूरी बदलाव नहीं कर दिए जाएं, ताकि किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें  [amazon_link asins='B01F9980XK,B01H5M7HQK,B01B6ASA90,B01LB3P4M8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='94e09176-cdb1-11e7-ac78-47bebbae7bd3']  

Share this article