Link Copied
ज़ोरों पर चल रहा है मॉनी और मोहित का रोमांस( Mohit Raina and Mouni Roy’s romance is going strong)
टेलीविज़न जगत की जानी-मानी जोड़ी मोहित रैना (Mohit Raina) और मॉनी रॉय (Mouni Roy) का रोमांस ज़ोरों पर है. तक़रीबन एक महीने पहले ही दीवाली के दौरान साथ पार्टी करने के बाद, मोहित और मॉनी एक बार फिर साथ नज़र आए. आश्चर्य की बात यह है कि इस बार पिक्चर किसी और ने नहीं, बल्कि ख़ुद मोहित ने शेयर की है, जो आमतौर पर निजी जीवन के बारे में ज़्यादा बोलना या कहना पसंद नहीं करते. इस पिक्चर में मॉनी ने मोहित के कंधे पर सिर रखा है और काफ़ी रिलैक्स दिख रही हैं. मोहित पर पिक्चर पर बहुत प्यारा-सा कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा है-दिल तो बच्चा है जी.
https://www.instagram.com/p/BbelM_Cg4Tp/?taken-by=merainna
आपको याद दिला दें कि काफ़ी समय से दोनों के ब्रेकअप की अफवाह उड़ रही थीं, जिस पर दोनों ने चुप्पी साध रखी थी. मोहित और मॉनी रॉय के बीच रोमांच लोकप्रिय सीरियल देवों के देव...महादेव में काम करने के दौरान शुरू हुआ था. इस सीरियल में मोहित शिव और मॉनी पार्वती की भूमिका निभा रही थीं. लेकिन कुछ महीने पहले सुनने में आया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया में अनफ्लो कर दिया था.
फिलहाल मॉनी और मोहित अपने-अपने करियर में व्यस्त हैं. जहां मॉनी अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में प्रवेश की तैयारी में जुटी हैं, वहीं नया सीरियल साइन करने के लिए स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं.
देखिए दोनों के कुछ और ख़ूबसूरत पिक्स
ये भी पढेंः First Look: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म धड़क का फर्स्ट लुक जारी
[amazon_link asins='B009NQS3HY,B006LXBG8K,B006QHD2RO,B01N2T68OZ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='53c072f7-ca8d-11e7-8588-dd0114d5e673']