Link Copied
मिलिए बॉलीवुड के 7 मोस्ट स्टाइलिश स्टार किड्स से, सातवीं को देखकर आप चौंक जाएंगे ( 7 Most Stylish Star Kids)
बचपन से फिल्मी माहौल पर पलने-बढ़ने वाले बॉलीवुड सितारों के बच्चों (Most Stylish Star Kids) का फैशन सेंस अपने पैरेंट्स की तरह की कमाल का होता है. हम आपको बॉलीवुड के कुछ एेसे ही स्टाइलिश स्टार कि़ड्स से रू-ब-रू करा रहे हैं, ताकि आप भी इनके फैशन सेंस को अपनाकर स्टाइल दीवा बन सकें.
सुहाना ख़ान
शुरुआत बॉलीवुड के सबसे फैशनेबल जोड़ी शाहरुख खान और गौरी ख़ान की बिटिया सुहाना खान से करते हैं. सुहाना का स्टाइल सेंस अपनी मां गौरी की तरह बहुत ही क्लासी व अर्बन है. वे अपनी बॉडी को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं. पिछले एक साल से सुहाना बॉलीवुड पार्टीज़ में छाई रहती हैं और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पिक्स डालती हैं जिसमें उनका ड्रेसिंग सेंस देखते ही बनता है. अगर आप टीनएज़र हैं और आपको ड्रेसिंग स्टाइल पर कुछ टिप्स चाहिए, तो सुहाना के शानदार पिक्स देखिए.
https://www.instagram.com/p/BJM-iLsh4Nj/?hl=en&taken-by=suhana.khan
https://www.instagram.com/p/BMhPFGBDKlv/?hl=en&taken-by=suhana.khan
जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और महशूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के नाम से बॉलीवुड फिल्मों का कोई प्रशंसक अनजान नहीं रह गया है, क्योंकि पिछले काफी अरसे से जाह्नवी अपनी तस्वीरों और सोशल मीडिया पोस्टों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. फैशन को लेकर अपनी समझ तथा खूबसूरत पोशाकों के चयन के लिए भी जाह्नवी की अक्सर तारीफ की जाती है.सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाली जाह्नवी के पोस्ट आमतौर पर उनकी फैशन सेंस व ड्रेसेस लेकर ही होते हैं. चाहे एथनिक लुक या हो मॉर्डन, जाह्नवी का हर लुक कमाल का होता है. आखि़र मां का कुछ तो असर होगा ही.
https://www.instagram.com/p/Baf6gT3htUc/?hl=en&taken-by=jhanvikapoor
https://www.instagram.com/p/BaF3f-Lj4Dj/?hl=en&taken-by=jhanvikapoor
https://www.instagram.com/p/BaBr1THjKFg/?hl=en&taken-by=jhanvikapoor
https://www.instagram.com/p/BZFgfKjD9iI/?hl=en&taken-by=jhanvikapoor
https://www.instagram.com/p/BY9yGLVjQF1/?hl=en&taken-by=jhanvikapoor
सारा अली ख़ान
स्टार किड्स की बात हो और सारा अली ख़ान का नाम न आए, एेसा हो नहीं सकता. सैफ अली ख़ान व अमृता सिंह की पहली संतान सारा जल्द ही बॉलीवुड में प्रवेश करनेवाली हैं. बचपन में गोल-मटोल दिखनेवाली सारा ने खु़द को इतना फिट कर लिया है कि उनकी ख़ूबसूरती देखते ही बनती हैं. सारा जब भी किसी बॉलीवुड पार्टी में पहुंचती हैं तो सबकी नज़र उनपर ही टिक जाती है. यदि आपका फिगर व रंगत भी सारा की तरह है तो आप सारा के वॉर्डरोब से कुछ प्रेरणा ले सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/BaYrgQenB5P/?hl=en&taken-by=saraalikhanx
https://www.instagram.com/p/BZJBnAVnFC3/?hl=en&taken-by=saraalikhanx
https://www.instagram.com/p/BXp7_1HgfxD/?hl=en&taken-by=saraalikhanx
https://www.instagram.com/p/BWBCFgjAYC2/?hl=en&taken-by=saraalikhanx
नव्या नवेली नंदा
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की सुपुत्री नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपनी ख़ूबसूरती व स्टाइल सेंस के कारण अक्सर सोशल मीडिया में चर्चे में रहती हैं. नव्या नवेली नंदा ने अभी तक बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है लेकिन उनके प्रशंसकों की फेहरिस्त काफी लंबी हो गई है. सोशल मीडिया पर वो अपनी बोल्ड और बिंदास फोटो के साथ छाई रहती हैं. फैशन ट्रेंड के साथ कदम से कदम मिलाकर चलनेवाली नव्या का स्टाइल सेंस काबिलेतारीफ़ है. टीनएज़र के लिए अच्छी रोलमॉडल हैं नव्या.
https://www.instagram.com/p/BUUivN1Dwco/?hl=en&taken-by=navya__nanda
https://www.instagram.com/p/BU_ShUwjFDX/?hl=en&taken-by=navya__nanda
https://www.instagram.com/p/Ba5vTV2DP_1/?hl=en&taken-by=navya__nanda
https://www.instagram.com/p/BaZdPMejuYA/?hl=en&taken-by=navya__nanda
अनन्या पांडे
बॉलीवुड में अपनी एेक्टिंग की धाक जमानेवाले एेक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों सुर्खियों में हैं. अनन्या हाल में ही ग्रेजुएट हुई हैं, लेकिन अपनी खूूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस की वजह से फैशन दीवा की लिस्ट में उनका नाम जुड़ गया है. लंबे क़द वाली दुबली-पतली लड़कियां अनन्या के स्टाइल सेंस को अपना सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/BacFMPrlu7a/?hl=en&taken-by=ananyapandayfp
https://www.instagram.com/p/BaeU5lgFtbC/?hl=en&taken-by=ananyapandayfp
कृष्णा श्रॉफ
इस नाम से आप शायद परिचित न हों. यह है जैकी श्रॉफ व आयशा श्रॉफ की बेटी और टाइटर की बहन कृष्णा श्रॉफ. कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण काफी चर्चा में रहती हैं. कभी अपने हॉट फोटोशूट तो कभी ड्रेसिंग सेंस की वजह से वो न्यूज में रहती हैं. कृष्णा श्रॉफ चाहे ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर डालना हो या दोस्तों के साथ बिकिनी उन्हें कोई परहेज नहीं. वो बिंदास रहती हैं और जो अच्छा लगता है करती हैं. अगर आपको लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो कृष्णा से बेहतर रोल मॉडल और कौन हो सकता है.
https://www.instagram.com/p/BV2fO8EnckG/?hl=en&taken-by=kishushroff
https://www.instagram.com/p/BVT3ea1HNT0/?hl=en&taken-by=kishushroff
https://www.instagram.com/p/BUOxtIJD8AA/?hl=en&taken-by=kishushroff
प्रानूतन बहल
यह हैं पुराने जमाने की मशहूर अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रानूतन बहल. जिनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब पसंद की जा रही हैं. प्रानूतन को अपनी दादी का खूबसूरत चेहरा मिला है और उनका ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है.
ये भी पढ़ेंः टीवी स्टार्स ने दी शाहरुख़ ख़ान को जन्मदिन की बधाई!