Close

रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचा बॉलीवुड (Rani Mukerji’s Father Ram Mukherji’s Prayer Meet)

Ram Mukherji, Prayer Meet रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) के पिता राम मुखर्जी (Ram Mukherji) की याद में एक शोक सभा (Prayer Meet) का आयोजन किया गया. यह आयोजन मुंबई के इस्कॉन मंदिर में आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड के सितारे पहुंचे. राम मुखर्जी ने रविवार सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली थी. राम मुखर्जी ने कई बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों का निर्देशन किया था. इस दुख की घड़ी में रानी के साथ देने के लिए इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे. बिग बी के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंचे. Ram Mukherji, Prayer Meet Ram Mukherji, Prayer Meet कपूर फैमिली से करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर भी पहुंची. Ram Mukherji, Prayer Meet Ram Mukherji, Prayer Meet आमिर खान और किरण राव भी आए. Ram Mukherji, Prayer Meet [amazon_link asins='B06XCHQFL2,B00J88J2OA,B01LLPOR56,B01BIXYG02' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='693e9be7-ba45-11e7-b76f-3302698c7fd6'] रणवीर सिंह भी आए नज़र. Ram Mukherji, Prayer Meet करण जौहर और अर्जुन कपूर भी पहुंचे.Ram Mukherji, Prayer MeetRam Mukherji, Prayer Meet यह भी पढ़ें: WOW! ‘पद्मावती’ के घूमर… गाने में दीपिका का राजपूताना डांस!   

Share this article