Link Copied
रंगोली बर्बाद करने वालों के खिलाफ़ दीपिका ने उठाया ये क़दम (Deepika Padukone tweets to Smriti Irani for ‘action’ on vandalised Padmavati rangoli)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आगामी फिल्म पद्दावती (Padmavati) को समर्पित रंगोली(Rangoli) पर हुए अटैक से बेहद ग़ुस्से में हैं और उन्होंने इस बारे बारे स्मृति ईरानी को बहुत-से ट्विट्स करके एेसा करने वालों के खिलाफ़ कड़े एेक्शन लेने की मांग की है. आपको बता दें कि यह रंगोली सूरत के एक आर्टिस्ट ने घंटों कड़ी मेहनत करके बनाई थी, जिसे कुछ लोगों ने तहस-नहस कर दिया.
31 वर्षीया अभिनेत्री ने ट्विट किया कि आर्टिस्ट करण और उसके आर्टवर्क पर हुए अटैक को देखकर मेरा दिल टूट गया. यह बहुत खेदपूर्ण है. दीपिका ने सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करके ट्विट किया, " ये लोग कौन हैं और इन्हें एेसा करने की आज़ादी कैसे मिल रही है. अब यह सब बंद होना चाहिए. दोषियों के खिलाफ़ एेक्शन लेना बहुत ज़रूरी है. मामला सूरत का है. बताया जाता है कि गुजरात के सूरत में एक आर्टिस्ट करण जरीवाला ने पद्मावती की तर्ज़ पर रानी पद्मिनी की एक रंगोली बनाई थी. रंगोली में फिल्म पद्मावती में रानी का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण के पोस्टर के आधार पर इस रंगोली का निर्माण किया गया था. करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद जब ये रंगोली लोगों के सामने आई तो कोई भी बिना सराहना किये नहीं रह सका, लेकिन बताते हैं कि कुछ ही देर बाद करीब 100 की संख्या में लोग वहां पहुंचे और कुछ ही पलों में पूरी रंगोली को तहस नहस कर दिया. जिसके कारण दीपिका बहुत नाराज़ हो गईं और उन्होंने एक के बाद एक बहुत से ट्विट्स करके स्मृति ईरानी से इसकी शिकायत की और दोषियों के खिलाफ़ एेक्शन की मांग की. दीपिका द्वारा किए गए ट्विट्स पढिए.
https://twitter.com/deepikapadukone/status/920599332662992896
https://twitter.com/deepikapadukone/status/920599374836785159
https://twitter.com/deepikapadukone/status/920599429564063744
https://twitter.com/deepikapadukone/status/920617861340680192
[amazon_link asins='8129115271,B071L955D5,B06Y69BXDG,B019QFDY02' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1bf6f1c5-b493-11e7-a461-cf06b5a2e98d']
ये भी पढ़ेंः Inside Pictures! एकता कपूर की दिवाली पार्टी में फैशन का टशन