Link Copied
गर्म ख़बर!!!! बिग बॉस हाउस में Dhinchak Pooja करेंगी एंट्री, सुनिए उनके गाने (Dhinchak Pooja In Big Boss House)
बिग बॉस11 जल्द ही और ढिंचैक होनेवाला है और इसकी वजह हैं बिग बॉस के घर (Big Boss House) में होनेवाली वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़. जी हां, बिग बॉस के होस्ट सलमान ख़ान अपने दर्शकों को दिवाली गिफ्ट देने वाले हैं और वह गिफ्ट है बिग बॉस के हाउस में पूजा जैना यानि ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) और प्रियांक शर्मा की एंट्री. प्रियांक शर्मा बिग बॉस 11 से बाहर निकलनेवाले पहले कंटेस्टेंट थे. यानि जल्द ही आप सेल्फी मैंने ले ली है..., दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर..., स्वैग वाली टोपी..., बाबू दे दे थोड़ा कैश... जैसे गाने बिग बॉस के घर के अंदर ढिंचैक पूजा की 'मधुर' आवाज में सुन पाएंगे.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=frw6uu3nonQ
https://www.youtube.com/watch?v=lhhDIxva2F0
https://www.youtube.com/watch?v=r26sXQLjZ-k
याद दिला दें कि प्रियंक शर्मा को ग़लत बर्ताव की वजह से सलमान ख़ान ने पहले ही वीकेंड के वार में बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया था. दरअसल, पहले हफ्ते मेंप्रियांक, विकास शर्मा और आकाश ददलानी के झगड़े के बीच कूद पड़ते हैं और आकाश के साथ धक्का-मुक्की कर जाते हैं. इस बात से गुस्साए सलमान खान उन्हें घर से निकलने का रास्ता दिखाते हैं. लेकिन अब प्रियांक घर वापसी करने वाले हैं. एक इंटरव्यू में प्रियांक ने कहा था कि बिग बॉस का यह सीजन शब्दों से धमाकों से भरा होने वाला है. गुस्से में आकर लिए निर्णय की वजह से मेरा सफर अधूरा रह गया था. लेकिन अब में एक अलग दृष्टिकोण और सलमान ख़ान की सलाह के साथ घर वापसी करने जा रहा हूं. और मुझे उम्मीद हैं कि मेरा यह सफर आखिर तक चलेगा और मैं विजेता बनकर लौटूंगा."
ये भी पढ़ेंः Inside Pictures! एकता कपूर की दिवाली पार्टी में फैशन का टशन
[amazon_link asins='B0079Z22GE,B006LXBSYM,B00791FFNK,B0752BM3TW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='0af94a56-b3ed-11e7-a96c-7b27bb4d80ab']