Link Copied
आ गया ढिशूम का ट्रेलर (देखें वीडियो)
जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडिस और अक्षय खन्ना स्टारर ढिशूम का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है. पहली झलक में तो यह फिल्म आउट एन आउट एक्शन फिल्म नज़र आ रही है. वरुण पहले ही इस फिल्म के एक्शन की तारीफ़ सोशल नेटवर्किंग साइट पर कर चुके हैं. फिल्म के स्टंट्स को और भी बेहतर बनाने के लिए इंडिया के अलावा यूएई और साउथ अफ्रिका की भी एक्शन टीम्स की मदद ली गई है. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. फिल्म का प्रमोशन अभी से शुरू हो गया है और बड़े ही यूनीक अंदाज़ में फिल्म के ट्रेलर को एक साथ भारत के अलग-अलग शहरों के 550 थिएटर्स में दिखाया जाएगा. ढिशूम 29 जूलाई को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/DU6IdS2gVog