Link Copied
साबुन को छोड़, इन 7 होममेड क्लींज़र से चेहरा करें साफ़ (7 Amazing Natural Cleansers for Gorgeous Skin)
चेहरे की ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए त्वचा की सफ़ाई ज़रूरी है. मेकअप को रोज़ क्लींज़िंग मिल्क से निकाल पाना संभव नहीं होता, जिसके कारण रोमछिद्र गंदगी की वजह से बंद हो जाते हैं और त्वचा ख़राब होने लगती है. हम आपको बता रहे हैं घर में आसानी से बनने वाले कुछ आसान क्लींजर्स, जिनके प्रयोग से न सिर्फ़ आपकी त्वचा साफ़-सुथरी रहेगी, बल्कि उस पर निखार भी आ जाएगा.
काबुली चना और हल्दी पाउडर
आधा कप काबुली चने का पाउडर लें. इसमें एक टीस्पून हल्दी और आधा कप दूध मिलाएं. इस पैक को चेहरे, माथे और गर्दन पर लगाएं. 2 मिनट बाद धो लें. यह तैलीय व कॉम्बिनेशन त्वचा वालों के लिए अच्छा क्लींज़र है.
दही और ककड़ी
एक ककड़ी को कद्दूकस करें और उसका रस निकालें. इसमें3-4 टेबलस्पून दही मिलाकर चेहरे,माथे और गर्दन पर लगाएं. यह चेहरे की सफ़ाई करने के साथ दाग़-धब्बों व झाइयों को भी हटाता है.
ये भी पढ़ेंः 17 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े मिटाते हैं चेहरे के दाग़-धब्बे
दही और शहद
आधा कप दही में आधा कप शहद मिलाएं. चेहरे, माथे व गर्दन पर लगाए और धीरे-धीरे रगड़ें. 2-3 मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें.
बादाम और अंडा
5-6 बादाम को पीसकर पाउडर बना लें. इसमें एक अंडे की जर्दी और एक टेबलस्पून शहद डालकर अच्छी तरह फेंटें. चेहरे, माथे और गर्दन पर लगाएं और धीरे-धीरे रब करें. जब सूखने लगे तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. यह रूखी त्वचा के लिए अच्छा क्लींज़र है.
पाइनैप्पल पंच
पके हुए अनन्नास की स्लाइस या जूस चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धोएं.
क्रीमी क्लींज़र
एक टेबलस्पून क्रीम में रोज़ एसेन्शियल ऑयल की एक बूंद मिलाएं (चाहें तो गाजर के बीज का ऑयल भी ले सकती हैं). इस क्रीम को सॉफ्ट कपड़े में लगाकर चेहरे, गर्दन और चेस्ट पर सर्कुलर मोशन में लगाएं. थोड़ी देर बाद धो दें. ये क्लींज़र ऑयली स्किन को छोड़कर सभी तरह की त्वचा के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ेंः बेकिंग सोडा से पाएं गोरी-निखरी त्वचा
कैबेज-कोकोनट क्लींज़र
1/4 कप पत्तागोभी के जूस में 1/4 कप नारियल का दूध और आधा टीस्पून बादाम का तेल मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करें. थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धोएं. फिर ठंडे पानी से.
ग्रेप्स क्लींज़र
स्किन ऑयली हो तो अंगूर को अच्छी तरह मैश कर लें या ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें नींबू का रस और अंडे की ज़र्दी डालकर अच्छी तरह फेंटें. चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.
[amazon_link asins='B00HNPRRCE,B00791FFMG,B01FCHK3XO,B00FZH9IPQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c6cb6514-b30b-11e7-bc93-1918015214ee']