Close

धनतेरस पर धन प्राप्ति के लिए आज़माएं १० चमत्कारी उपाय (#diwali2021 Dhanteras: 10 Simple And Easy Ways To Attract Maa Lakshmi)

जीवन की ज़रूरतें धन के बिना पूरी नहीं हो सकती इसलिए धनतेरस के शुभ अवसर पर पं. राजेंद्र जी बता रहे हैं धन प्राप्ति के 10 आसान और चमत्कारी उपाय. dhanteras Simple Easy Ways To Attract Maa Lakshmi 1) धनतेरस के दिन रसोई में जो भी भोजन बना हो, वह धनतेरस से नित्य पांच दिन तक गाय को खिलाने से धन की वृद्धि होती है. 2) धनतेरस के दिन हीरा ख़रीदना शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन हीरा ख़रीदें. 3) चांदी का सिक्का या बर्तन ख़रीदना भी शुभ माना जाता है. लक्ष्मी पूजन के लिए चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति भी ख़रीदकर उनकी पूजा करें. उन्हें नियमित धूप दिखाएं. ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है. 4) धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदें. ये धन के प्रतीक माने जाते हैं. लक्ष्मी पूजन में देवी को धनिया अर्पित करने के बाद बगीचे में बो दें. कुछ को तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 5) धनतेरस के दिन लाल वस्त्र व शृंगार की वस्तु ख़रीदकर उन्हें उपहार में दें.

दीपावली 2017: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 20 अचूक उपाय

[amazon_link asins='B01M116KVX,B01LZBJCOC,B075T5DC1B,B073PB2N6V' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2f240e42-b09f-11e7-a6b7-3f9f98ab5575'] धनतेरस पर धन प्राप्ति के १० चमत्कारी उपाय जानने के लिए देखें वीडियो: [embed]https://www.youtube.com/watch?v=sDIHewJq5eE[/embed] 6) धनतेरस के दिन स़फेद चीज़ों का दान करने से आर्थिक लाभ होता है. 7) धनतेरस के दिन बहेड़े की जड़ और शंखपुष्पी की जड़ लाकर चांदी के डिब्बे में रखकर लक्ष्मी जी के साथ पूजन करें. धन के मार्ग खुलेंगे. 8) धनतेरस के दिन पूजा के बाद प्राण प्रतिष्ठित दक्षिणावर्ती शंख के चारों तरफ़ अष्ठगंध से श्री लिखें. इससे धन संबंधी चिंता ख़त्म होती है. 9) धनतेरस के दिन पीतल का लोटा अवश्य ख़रीदें. इससे स्वास्थ्य में वृद्धि होती है और रोग नहीं सताते. 10) धनतेरस के दिन घर में धनवंतरि हवन करें, इससे घर में सभी को स्वास्थ्य लाभ मिलता है. 11) धनतेरस से पांच दिन तक पैसे का व्यवहार न करें, स्वास्थ्य हेतु मदद कर सकते हैं.

नवविवाहित कैसे मनाएं दिवाली?

[amazon_link asins='B01N5RUF16,B071XM3BZ3,B01EN7E70E,B071Z2BR4X,B015A09AKK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ed4574b7-b09f-11e7-b547-2b45933dfa49']

Share this article