मैक्सिकाना चाट - Mexicana chaat
सामग्री: 2 कप नाचो चिप्स, 1-1 कप राजमा और कॉर्न (दोनों उबले हुए), 1 कप मिक्स सलाद. सॉस बनाने के लिए: 1-1 टेबलस्पून लहसुन का पेस्ट, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, साबूत लाल मिर्च का पेस्ट और वॉस्टरशायर सॉस, 3-3 टेबलस्पून कैप्सिको सॉस, टोमैटो सॉस और चीज़ स्प्रेड. टॉपिंग के लिए: थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ). विधि: सॉस बनाने की सारी सामग्री को मिलाकर मिक्सर में पीस लें. एक बाउल में नाचो चिप्स, सॉस, राजमा, कॉर्न और मिक्स सलाद डालकर अच्छी तरह मिलाएं. चीज़ बुरक कर सर्व करें. Ingredients: 2 cups of nacho chips, 1-1 cup rajma and corn (both boiled), 1 cup mix salad. To make the sauce: 1-1 Tulsi garlic paste, ginger-green chilli paste, whole red chilli paste and Worcestershire sauce, 3-3 tablespoons capsicou sauce, tomato sauce and cheese spread. For topping: a little bit (grated). Method: Mix all the ingredients of the sauce and grind it into the mixer. Mix nacho chips, sauce, rajma, corn and mix salad in a bowl well. Serve the cheese and serve it.
Link Copied