- 2 अनार
- 2 सेब
- चुटकीभर नमक
- थोड़ी-सी क्रश्ड आइस (ऐच्छिक)
- अनार को छीलकर उसके दाने निकाल लें.
- सेब के छिलके निकालकर टुकड़ों में काट लें.
- जूसर में सेब डालकर ग्राइंड करें.
- कपड़े से छानकर सेब का जूस निकाल लें.
- इसी तरह से जूसर में अनार डालकर ग्राइंड करें.
- कपड़े से छानकर उसका जूस निकाल लें.
- ग्लास में पहले सेब का जूस डालकर फिर अनार का जूस डालें.
- चुटकीभर नमक मिलाएं.
- क्रश्ड आइस डालकर सर्व करें.
Link Copied