Close

Pictures! तैमूर पहुंचे बुआ सोहा का बर्थडे मनाने नाइट सूट में! मिस न करें ये क्यूट पिक्चर्स (Cute Taimur Ali Khan At Soha Ali Khan’s Birthday Party)

Cute Taimur Ali Khan तैमूर हर रोज़ और भी क्यूट होते जा रहे हैं. इस बार तैमूर की क्यूटनेस आपका दिल जीत लेगी. बुआ सोहा अली खान को बर्थडे विश करने के लिए तैमूर पहुंचे मॉमी और पापा के साथ. टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने सैफ अली खान ने तैमूर को अपनी गोद में ले रखा था. तैमूर स्काय ब्लू कलर के नाइट सूट में बेहद क्यूट लग रहे थे. इस पिक्चर में तैमूर कुछ सोचते हुए नज़र आ रहे हैं. Cute Taimur Ali Khan सोहा अली खान के 39वें बर्थडे पर भाई सैफ, भाभी करीना और भतीजे तैमूर पहुंचे इनके घर विश करने. Cute Taimur Ali Khan करीना हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. सैफ अपनी फिल्म शेफ का प्रमोशन करके हाल ही में लौटे हैं. सैफ के पैर में लगी चोट भी पिक्चर में साफ़ नज़र आ रही है.Cute Taimur Ali Khan  करीना और सैफ अपनी मम्मी-डैडी की ज़िम्मेदारियों को अच्छे से निभा रहे हैं. इसके अलावा दोनों अपनी-अपनी फिल्मों पर भी ध्या दे रहे हैं. सैफ अपनी जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म शेफ के प्रमोशन में जूटे हैं, तो वहीं करीना अपनी अगली फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग में बिज़ी हैं.Cute Taimur Ali Khan यह भी पढ़ें: Super Cute! सोते हुए भी क्यूट लगते हैं तैमूर ! मॉमी के साथ मुंबई लौटे छोटे नवाब 

Share this article