Link Copied
Super Cute! सोते हुए भी क्यूट लगते हैं तैमूर ! मॉमी के साथ मुंबई लौटे छोटे नवाब (Pictures: Kareena Kapoor Khan Returns To Mumbai With Sleepy Taimur)
छोटे नवाब तैमूर अली खान मॉमी करीना कपूर के साथ दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली की सैर करते रहते हैं. करीना वीरे दी वेडिंग की शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में उन्हें शूटिंग के लिए दिल्ली जाना पड़ता है. करीना जहां भी जाती हैं तैमूर को भी अपने साथ लेकर जाती हैं. तैमूर की जो पिक्चर अब सामने आई है, वो मुंबई एयरपोर्ट की है, जिसमें तैमूर नैनी को गोद में आराम से सो रहे हैं.
सोते हुए भी तैमूर बेहद क्यूट लग रहे हैं. दरअसल करीना लेट नाइट दिल्ली से लौटी थी, ऐसे में तैमूर के सोने का वक़्त हो चुका था. इसलिए तैमूर नैनी की गोद में ही सो गए.
एयरपोर्ट पर करीना का लुक भी काफ़ी स्टाइलिश था. करीना जल्द ही सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ वीरे दी वेडिंग में नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: तैमूर की बुआ सोहा अली खान का 39वां बर्थडे है ख़ास, कुणाल खेमू ने किया इस अंदाज़ में विश