Close

तैमूर की तरह ही कुछ हटकर है सोहा-कुणाल की बेटी का नाम, देखे पिक्चर्स (Pictures: Soha-Kunal’s Daughter Has A Unique Name Like Cousin Taimur Ali Khan)

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की नन्हीं परी अपने घर आ गई है. ब्रीच कैंडी अस्पताल से बाहर निकलने के बाद कुणाल और सोहा ने मीडिया के सामने पोज़ दिया. कुणाल ने अपनी बेटी को गोद में ले रखा था. Inaya Naumi Khemu 29 सितंबर को सोहा ने एक प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी कुणाल ने दी थी. Inaya Naumi Khemu करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की ही तरह सोहा-कुणाल की बेटी का नाम ज़रा हटकर है. कुणाल ने टि्वटर के ज़रिए अपनी बेटी का नाम फैन्स के साथ शेयर किया. कुणाल ने लिखा, "हमने अपनी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है. छोटी सी इनाया ख़ुश और हेल्दी है और उसने आप सभी को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद कहा है." https://twitter.com/kunalkemmu/status/914399719266205696 यह भी पढ़ें: देखिए भारती सिंह का क्यूट प्री वेडिंग शूट 

Share this article