Link Copied
पैसे मांगने पर आदित्य नारायण ने एयरपोर्ट स्टाफ को दी धमकी (Actor Aditya Narayan misbehaves with airlines staff at Raipur airport)
उदित नारायण के बेटे और जाने-माने एंकर-सिंगर ने सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के महिला कर्मचारियों व मैनेजर के साथ गाली-गलौज किया. उनकी पूरी हरक़त कैमरे में कैद हो गई. एेसा उन्होंने तब किया जब एयरलाइन के स्टाफ ने उन्हें 40 किलो के अतिरिक्त बैगेज के लिए पैसे भरने को कहा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में आदित्य नारायण इंडिगो के स्टाफ को धमकी देते हुए कह रहे हैं," मुंबई पहुंचने के बाद मैं तुम्हें बताता हूं. तेरी चढ़ी ना उतार दी तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं. "
इस पूरे घटनाक्रम पर स्टेटमेंट जारी करते हुए इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा" आज यानी सोमवार को 6E-258 (रायपुर-मुंबई) में मिस्टर आदित्य नारायण अन्य पांच लोगों के साथ 40 किलो का एक्स्ट्रा बैगेज कैरी कर रहे थे. उन्हें एक्स्ट्रा बैगेज के लिए 13,000 रुपए भरना था. पर उन्हें उतना पैसे भरने से इंकार कर दिया और बोला कि वे 10,000रुपए से ज़्यादा नहीं देंगे. उन्होंने हमारी महिला कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा में बात की. साथ ही वे एयरपोर्ट लाउंच पर वीडियो शूट करने लगे. जिसके लिए रोकने पर उन्हें हमारे ड्यूटी मैनेजर के साथ फिर गाली-गलौज किया. जब हमने उनसे शालीनता से कहा कि इस तरह की भाषा इस्तेमाल न करें तो वे और जोर से चिल्लाने लगे. इस पर ड्यटी मैनेजर ने उनसे कहा कि अगर वे इसी तरह मिसबिहेव करते रहेंगे तो उन्हें उड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उसके बाद आदित्य नारायण ने ग्राउंड स्टाफ से माफी मांगी और फिर हमने बोर्डिंग पास दिया. इंडिगो अपने स्टाफ के आत्मसम्मान के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करता. "
इस बारे में जब आदित्य नारायण का पक्ष जानने के लिए कुछ अखबारों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद आ रहा था और उन्हें मैसेज का भी जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ेंः तैमूर की तरह ही कुछ हटकर है सोहा-कुणाल की बेटी का नाम, देखे पिक्चर्स