Close

सुपर 30 के आनंद कुमार बनेंगे रितिक रोशन (Confirmed!!!Hrithik Roshan Will Play Super 30’s Anand Kumar)

पिछले कुछ महीनों से अटकलें लग रही थीं कि रितिक रोशन पटना के मशहूर मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका निभाएंगे या नहीं? अंततः  इस ख़बर की पुष्टि हो गई है. रितिक आनंद कुमार की बायोपिक में काम करेंगे. इस फिल्म का नाम सुपर 30 है और इसे विकास बहल निर्देशित करेंगे. Hrithik Roshan Will Play Super 30's Anand Kumar Hrithik Roshan Will Play Super 30's Anand Kumar   विकास बहल इससे पहले कंगना रनोट की ‘क्वीन’ को डायरेक्ट किया था. यह पहला मौका होगा जब रितिक रोशन किसी बायोपिक को करेंगे. इससे पहले वे 'जोधा अकबर' और 'मोहनजोदाड़ो'  जैसी पीरियड फिल्में कर चुके हैं. यह ख़बर ट्विटर पर छाई हुई है. फैन्स इस न्यूज़ से बहुत ख़ुश हैं और वे अपना उत्साह ट्विट के जरिए कुछ इस तरह जाहिर कर रहे हैं. https://twitter.com/DatTypeOfGurl/status/912212074243137536 https://twitter.com/trendinaliaIN/status/912173249282293761 आपको बता दें कि आनंद कुमार पटना के रहने वाले मैथेमेटिशियन हैं. कुमार पटना में आईआईटी प्रतिभागियों के लिए 'सुपर 30' नाम से कोचिंग चलाते हैं. वह आईआईटी-जेईई के लिए मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं. उन्होंने 2002 में इस कोचिंग की शुरुआत की थी. यह भी पढ़ेंः शाहिद कपूर का रॉयल अंदाज़, ‘पद्मावती’ के महारावल रतन सिंह से मिलिए! कुछ दिन पहले वे अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर भी नजर आए थे और उन्होंने 25 लाख रु. जीते थे. उन्होंने उस समय बताया था, 'पिताजी चाहते थे कि हम और पढ़े लिखें, लेकिन उनका अचानक देहांत हो गया. इसके बाद हमारे घर की हालत बिगड़ गई. तब मां ने पापड़ बनाना शुरू किया. मैं और मेरा भाई पापड़ बेचने जाते थे.’ सुपर 30 के अभी तक 450 में से 390 स्‍टुडेंट आईआईटी में चुने जा चुके हैं. फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article